दिसंबर में मंगलनाथ मंदिर को 18 लाख 81 हजार रु. की आय

उज्जैन।श्री मंगलनाथ मंदिर पर माह दिसंबर 2022 में भातपूजन, कालसर्पपूजन, श्रापित दोष, ग्रहण दोष, कुंभ विवाह, अर्क विवाह इत्यादि की पूजन से मंदिर समिति के कर्मचारियों के सहयोग से राशि 18 लाख 81 हजार 825 रुपये की आय प्राप्त हुई हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

मंगलवार को भात पूजन कराने वालों की संख्या अत्यधिक रहती है, उस स्थिति को देखते हुए दूरदराज से आए यजमान एवं श्रद्धालुओं को गर्भग्रह के अंदर ले जाकर विद्वान पुजारीगणों/आचार्यगणों के सहयोग से निशुल्क जलाभिषेक कराया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि महाकाल लोक के लोकार्पण के पश्चात से दर्शनार्थियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। दर्शनार्थियों की सुविधा को देखते हुए उन्हें निशुल्क पार्किंग, की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं।

advertisement

कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर मंगलनाथ मंदिर में भगवान श्री महाकाल मंदिर का लड्डू प्रसाद उपलब्ध कराने के लिये काउंटर खोला गया है। जो दर्शनार्थी किसी कारण से महाकाल मन्दिर नहीं जा पाते हैं, उन्हें यहीं महाकाल का प्रसाद मिल रहा है। यह जानकारी प्रशासक केके पाठक द्वारा दी गई।

advertisement

Related Articles

close