24 घंटे बाद भी नहीं मिला नदी से शव
उज्जैन।दोस्तों के साथ शराब पीकर नृसिंहघाट पर नहाने गया युवक गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों ने इसकी सूचना महाकाल पुलिस को दी। 24 घंटे तलाश के बाद भी युवक का शव नदी से नहीं मिला।
राजेश उर्फ राजू पिता मथुरालाल निवासी तलेन हालमुकाम वर्मा का कुआं मक्सीरोड मजदूरी करता है। कल अमावस्या पर वह दोस्त गोरख निवासी नेपानगर और जीवन निवासी हाटपिपल्या के साथ नृसिंह घाट पर नहाने पहुंचा था। तीनों ने पहले शराब पी उसके बाद राजू गहरे पानी में नहाने गया जहां डूबने से उसकी मृत्यु हो गई।
दोस्तों ने इसकी सूचना महाकाल थाने पर दी। पुलिस ने तैराकों की मदद से शव की तलाश शुरू कराई लेकिन राजू का शव नहीं मिला इस पर दोनों दोस्तों को थाने में बैठाकर राजू के परिजनों को सूचना दी है। पुलिस ने बताया कि रात में शव की तलाश नहीं कर पाये थे सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया है।