पुलिसकर्मी के भाई को बदमाशों ने पीटा

By AV NEWS

उज्जैन।पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मी के भाई को फ्रीगंज ब्रिज के नीचे स्थित नई कालोनी कोडिय़ा बस्ती में बदमाशों ने डंडों से पीटकर मोबाइल तोड़ दिया।

देवासगेट पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि सतपाल पिता तौलाराम 28 वर्ष निवासी पुलिस लाइन गुरूवार रात राखी मनाने बहन के घर नई कालोनी कौडिय़ा बस्ती गया था। घर के बाहर चार-पांच बदमाश शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे थे।

उन्हें समझाने गया तो बदमाशों ने डंडों से हमला कर दिया और पत्थर मारकर सिर फोड़ दिया। बदमाशों ने सतपाल का मोबाइल तोड़कर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पंकज पिता गोपाल मीणा निवासी हीरामिल की चाल, मनोज व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Share This Article