महाकाल मंदिर में प्रवेश को लेकर विवाद
वीडियो वायरल होने पर सुरक्षाकर्मी को हटाया
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता करने के मामले अक्सर सामने आते हैं। इसके चलते मंदिर की प्रतिष्ठा धूमिल होती है। ताजा मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब गेट नंबर ४ पर प्रवेश को लेकर महिला सुरक्षाकर्मी और श्रद्धालु के बीच कहासुनी हो गया। यह इतना बढ़ा कि महिला सुरक्षाकर्मी ने श्रद्धालु पर कुर्सी उठाकर फेंक दी। इस घटना का वीडियो भी गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सुरक्षाकर्मी को ड्यूटी से हटा दिया है। घटना संभवत: मंगलवार की बताई जा रही है।
दरअसल, गेट क्रमांक 4 से 250 रुपए के शीघ्र दर्शन टिकट वाले श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाता है। इसी मार्ग से नियमित दर्शनार्थी भी फेस रीडिंग मशीन के माध्यम से एंट्री करते हैं। बताया जा रहा है कि सुबह नियमित महिला श्रद्धालु के साथ एक अन्य दर्शनार्थी जा रहा था जिसे वहां तैनात महिला सुरक्षाकर्मी ने रोकने की कोशिश की। इसी को लेकर कहासुनी हुई जो बाद में विवाद में तब्दील हो गई।
क्या है वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गेट नंबर ४ पर महिला सुरक्षाकर्मी ज्योति द्वारा महिला श्रद्धालु पर कुर्सी फेंकने के बाद गिर जाती है। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई होती दिखाई दे रही है। विवाद बढ़ता देख वहां तैनात पुलिसकर्मी और अन्य लोगों को बीच-बचाव करना पड़ा। बहरहाल, यह पहली बार नहीं है जब सुरक्षाकर्मियों का श्रद्धालुओं से विवाद हुआ है। अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जबकि मंदिर प्रशासन ने सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए हैं ताकि वे अच्छी यादें लेकर मंदिर से जाएं।
घटना पुरानी है
यह घटना पुरानी है, वीडियो अभी वायरल हुआ है। श्रद्धालु के साथ दुव्र्यवहार की जानकारी मिलते ही कार्यवाही करते हुए महिला सुरक्षाकर्मी को हटा दिया है।
मूलचंद जूनवाल, सहायक प्रशासक, श्री महाकालेश्वर मंदिर
View this post on Instagram