Advertisement

शेयर बाजार में फिर आई सुनामी

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार ने जोरदार बढ़त लेते हुए कारोबार की शुरुआत की, लेकिन ये तेजी ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में दोनों इंसेक्स लाल निशान पर बंद हुआ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला 1046 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 51,496 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 332 अंक फिसलकर साल के निचले स्तर 15,360 पर बंद हुआ।

निफ्टी गुरुवार को 15,344 के निचले स्तर तक फिसल गया था। इस गिरावट के कारण निवेशकों को पांच लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा हुआ है।

Advertisement

इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स 506 अंक या 0.96 फीसदी बढ़कर 53,048 के स्तर पर, जबकि एनएसई का निफ्टी 142 अंक या 0.91 फीसदी बढ़त के साथ 15,835 के स्तर पर खुला था। बाजार खुलते समय लगभग 1437 शेयरों में तेजी और 250 शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी।

इससे पहले भी लगातार चार दिनों से शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी था। बीते कारोबारी सत्र बुधवार को मामूली बढ़त के साथ खुलने के बाद दोनों सूचकांक दिनभर के कारोबार के बाद अंत में गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई की सेंसेक्स 152 अंक फिसलकर 52,541 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 40 अंक टूटकर 15,692 के स्तर पर बंद हुआ था।

Advertisement

इसके साथ ही निफ्टी के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स धराशयी हो गए। मेटल इंडेक्स में सर्वाधिक 5.24 फीसदी, मीडिया शेयरों में 3.20 फीसदी की गिरावट मीडिया में रही।

वहीं आईटी और बैंकिंग शेयरों में भी दो फीसदी की अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 शेयर में हिंडाल्को और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई। जहां टाटा स्टील में 6.04 फीसदी, तो वहीं हिंडाल्को का शेयर 6.74 फीसदी तक टूटा।

Related Articles