Advertisement

सोशल मीडिया पर रिवॉल्वर-चाकू की नुमाइश भारी पड़ी

पुलिस ने युवती को किया गिरफ्तार,पूछताछ जारी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन।सोशल मीडिया पर रिवॉल्वर-चाकू की नुमाइश युवती को भारी पड़ी गई है। पुलिस ने गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप को आदर्श मानने वाली युवती को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल द्वारा सोशल साइट पर निगरानी रखते हुए बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। पंवासा थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया ने बताया कि युवती लगातार सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो अपलोड कर रही थी। कुछ दिन पहले युवती को कुछ लड़कों ने चाकू मारे थे। युवती ने दहशत फैलाने के लिए रिवॉल्वर और चाकू लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो-फोटो अपलोड किए। वह गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप को रोल मॉडल मानती है। दुर्लभ की तरह माथे पर टीका और गले में गमछा पहनकर कई फोटो भी डाले हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

Advertisement

पुलिस दंग रह गई…

सोनिया सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती है। पुलिस ने उसका इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किया, तो दंग रह गई। उसने पिस्टल के साथ, सिगरेट पीते हुए कुछ फोटोज डाल रखे थे। साथ ही, कुछ फोटो में कैप्शन लिखा है- 307 = 302। इसके अलावा, अन्य फोटोज में सोनिया हुक्का पीते, डांस करते, शराब पीते, सिगरेट के छल्ले उड़ाते हुए नजर आ रही है।

Advertisement

गैंगस्टर दुर्लभ जैसा दिखने की कोशिश

बता दें, सितंबर 2020 के गैंगवार में मारा गया गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप कभी सोशल मीडिया पर सक्रिय था। पूछताछ में सोनिया ने बताया कि वह गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप से प्रभावित है।

वह उसके जैसा ही दिखना चाहती है। उसे ही आदर्श मानती है। सोनिया ने कुछ फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर डाले हैं, उनमें से कई में उसने खुद को दुर्लभ कश्यप जैसा लुक दिया है। फोटोज में वह माथे पर टीका, गले में गमछा डाले और धमकी देते नजर आ रही है। दुर्लभ कश्यप ने 15 साल की उम्र से उसने हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालनी शुरू कर दी थीं। लोगों को धमकाता था।

सोशल मीडिया पर अपनी बदमाशी का प्रचार करता था। दुर्लभ ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर कुख्यात बदमाश और नामी अपराधी लिख रखा था। उसने अपने पेज पर लिखा था- किसी भी तरह के विवाद निपटारे के लिए संपर्क करें। 27 अक्टूबर 2018 में दुर्लभ 23 साथियों के साथ पकड़ा गया था। तब नाबालिग होने पर उसे बाल संप्रेक्षण गृह में रखा गया। किशोर न्याय बोर्ड ने 24 अप्रैल 2019 को उसे इंदौर भेज दिया। वह बालिग हुआ तो पुलिस ने फिर कार्रवाई की। 2 साल जेल में बंद रहने के बाद कोरोना काल के दौरान 2020 में उसकी रिहाई हो गई। वह कुछ दिन इंदौर में रहकर मां के पास उज्जैन लौट आया। जेल से बाहर आकर वह फिर एक्टिव हो गया। उसके दुश्मन भी उसे मारने का प्लान बना चुके थे। 6 सितंबर 2020 की रात 2 बजे चाकुओं से गोद कर उसकी हत्या कर दी गई थी।

रास्ते में लोगों को धमका रही थी

थाना प्रभारी पंवासा पचोरिया को गुरुवार दोपहर सूचना मिली कि पंवासा मल्टी के पास रास्ते में एक युवती चाकू लहराते हुए आते-जाते लोगों को धमका रही है। इसके चलते वहां लोग दहशत में हैं। इस पर पुलिस वहां पहुंची। घेराबंदी करके पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चाकू और 200 रुपए जब्त किए। पूछताछ में युवती ने अपना नाम सोनिया उर्फ नेपु थापा (19) बताया। वह नानाखेड़ा क्षेत्र के आनंद नगर की रहने वाली है। जब वह छोटी थी, तभी पिता का निधन हो गया। यहां वह मां के साथ रहती है।

Related Articles