स्वयं को सुधारने का आग्रह करता नाटक एक इंस्पेक्टर से मुलाकात

By AV NEWS

उज्जैन। अभिनव रंगमंडल द्वारा आयोजित 37वें राष्ट्रीय नाट्य समारोह में 13 अक्टूबर को वरिष्ठ रंगकर्मी शरद शर्मा के निर्देशन में बी प्रिस्टले द्वारा रचित एक इंस्पेक्टर से मुलाक़ात का मंचन हुआ।

वरिष्ठ अभिनेता नाट्य निर्देशक सुरेन्द्र शर्मा एवं प्रतिभा शर्मा द्वारा रूपांतरित ‘एक इंस्पेक्टर से मुलाकात’ दरअसल स्वयं से मुलाकात का, स्वयं से बातचीत का और स्वयं को सुधारने का आग्रह करता नाटक है। संवाद प्रधान इस नाटक में सशक्त अभिनय के संवाहक रहे, मि. खन्ना के किरदार में वरिष्ठ रंगकर्मी गिरिजेश व्यास, इंस्पेक्टर बने वीरेंद्र नथानियल और अशोक का चरित्र निभाया संजय शर्मा ने।

इनके अतिरिक्त अन्य किरदारों के रूप में शीतल अरोड़ा, मोनिका शर्मा, कृष्णा शर्मा और असीम पटेल ने कथ्य सम्प्रेषण के सार्थक प्रयास किये। निर्देशक शरद शर्मा ने रियलिस्टिक नाटकों के अपने समृद्ध अनुभव का, इस नाटक में भी उपयोग करते हुए कसावट भरे निर्देशन की छाप छोड़ी।

Share This Article