1500 वादकों ने प्रस्तुत की भस्मआरती धुन
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। एक साथ लाखों दीपक प्रज्जवलन, मिट्टी की गणेश मूर्तियों का के निर्माण को विश्व रिकॉर्ड में दर्ज कराने वाले शहर में एक और विश्व रिकॉर्ड बन गया है। श्रावण मास के तीसरे सोमवार भगवान महाकाल की सवारी के पहले 1500 वादकों ने भस्मआरती की धुन पर डमरू वादन कर विश्व कीर्तिमान रच दिया।
इस अभिनव आयोजन में भोपाल और उज्जैन के डमरू वादक के दल द्वारा महाकाल लोक के शक्तिपथ पर प्रस्तुति दी। शाम को यह दल भगवान महाकाल की सवारी में शामिल होगा। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप भगवान महाकाल की सवारी के पहले डमरू वादकों द्वारा प्रस्तुति दी गई।
सवारी में उत्साह और आकर्षण को और अधिक बढ़ाने के क्रम में जनजातीय कलाकारों की प्रस्तुति, 350 जवानों के पुलिस बैंड की प्रस्तुति के बाद अब सवारी में डमरू वादन की प्रस्तुति हो रही है।