गिरिराजजी परिक्रमा के लिए 335 भक्त मथुरा रवाना

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। श्री वल्लभ वैष्णव मंडल, महिला मंडल एवं युवा मंडल द्वारा आयोजित श्री गिरिराजजी की तीन दिवसीय यात्रा शुक्रवार को प्रारंभ हुई। 335 भक्त विठ्ठल नागर के नेतृत्व में उज्जैन से मथुरा के लिए रवाना हुए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

मथुरा पहुंचकर सभी सभी भक्त बस द्वारा जतीपुरा जाएंगे। मथुरा में श्री राधेश्याम आश्रम बंगाली घाट पर श्री यमुना पूजन एवं चुनरी मनोरथ के लिए शोभायात्रा निकाली जाएगी। पूजन े मुख्य मनोरथी कलावती स्व. बंसीलाल नागर, बालकृष्ण पुरुषोत्तम नागर, राधारमण अनंतनारायण नागर हैं। शोभायात्रा में महिलाएं चुनरी की साड़ी, पुरुष धोती-कुर्ता/जैकेट पहनकर शामिल होंगे। पूजन के बाद राधेश्याम आश्रम में महाप्रसादी, शाम को श्री बालकृष्ण भवन जतीपुरा के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां भक्त श्री गिरिराजजी मुखारविंद पर श्रृंगार दर्शन करेंगे।

माला पैरावनी एवं महाप्रसादी के मुख्य मनोरथी सुरेश हीरालाल विजयवर्गीय (विमला देवी हीरालाल विजयवर्गीय की स्मृति में) रहेंगे। महाप्रसादी पश्चात रास गरबा उत्सव एवं रात्रि दुग्धपान पश्चात विश्राम करेंगे। रास गरबा के लिए महिलाएं लहंगा, गोपी ड्रेस एवं पुरुष धोती कुर्ता, जैकेट पहनकर शामिल होंगे।

advertisement

कल रविवार को सुबह 6 बजे मंगला दर्शन, सुबह 8 बजे श्री गिरिराजजी पूजन और अभिषेक (सुरभि कुंड पर), तत्पश्चात श्री गिरिराजजी परिक्रमा करेंगे। शाम 5.30 बजे कुंडवारा मनोरथ सुरभि कुंड पर मुख्य मनोरथी वंदना-प्रमोद जैथलिया, रजनी नवलनी माहेश्वरी रहेंगे। यात्रा का संयोजन अध्यक्ष राजेंद्र शाह, हेतल शाह, विशाल नीमा, सचिव आनंद पुरोहित, नूपुर नीमा, अमित नागर, कोषाध्यक्ष जयेश श्रॉफ, वर्तिका नागर, अमर दिसावल द्वारा किया जा रहा है।

advertisement

Related Articles