उज्जैन। धुलेंडी की शाम नीलगंगा थाना क्षेत्र के संजय नगर बसोड़ पट्टी में बदमाशों के दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ था। इसमें एक पक्ष के युवक की मृत्यु हुई, दूसरे पक्ष के युवक प्राणघातक हमले में घायल हुए। पुलिस ने दोनों पक्षों के 22 बदमाशों पर केस दर्ज कर 4 को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि रोहित सांडिया की रिपोर्ट पर प्राणघातक हमले के मामले में 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जिनमें से अंशु, राहुल बच्चा, संजय मालवीय, जय निवासी संजय नगर को गिरफ्तार किया है जबकि कान्हा की रिपोर्ट पर रोहित, विकास, आकाश, तुषार, अंकित, साहिल, विशाल, दक्ष, राकेश, अमन, पीयूष के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।
इस मामले में अब तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। एक गुट के बदमाशों ने वाहनों में आग लगाने का प्रयास भी किया था। पुलिस ने बताया कि आग लगाने से पहले ही 4 वाहनों को जब्त किया गया है।