51 प्रतिभाओं का किया सम्मान

By AV News

उज्जैन। पूज्य सिंधी भाईबंध पंचायत का होली मिलन एक गार्डन में आयोजित हुआ। अध्यक्ष दौलत खेमचंदानी ने भगवान झूलेलाल के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। समारोह में सिंधु-11 और सिंधु वॉरियर्स के बीच क्रिकेट मैच हुआ, जिसमें सिंधु-11 विजेता रही। मैन ऑफ द मैच हिमांशु शेवारामानी, बेस्ट बॉलर राज मामनानी और बेस्ट बैट्समैन तरुण शेवाणी रहे। नीतू बलवानी व लिजा चंदनानी ने लेडीज़ गेम्स और अमित सचदेव व जया थानी ने कपल गेम आयोजित किए। पंचायत के 51 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समाजसेवी डॉ. जितेंद्र जेठवानी को सिंधु रत्न 2025 सम्मान मिला। भजन गायक सुंदर लालवानी की टीम ने फाग गीतों से माहौल रंगीन किया। महिलाओं के विकास के लिए लक्ष्मी खूबानी, भारती खेमचंदानी और नीतू बलवानी को सम्मानित किया गया।

चेटीचंड महोत्सव 23 को मंजूश्री आसुदानी देंगी भजनों की प्रस्तुति
उज्जैन। सिंधी समाज के इष्ट देवता भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव चेटीचंड महोत्सव के रूप में 23 मार्च को मनाया जाएगा। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य संयोजक महेश परियानी व संतोष लालवानी के नेतृत्व में गायिका मंजूश्री असुदानी की रंगारंग प्रस्तुति के साथ होटल अथर्व चिंतामन रोड पर शाम 7 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। यह निर्णय बोर्ड मीटिंग में अध्यक्ष प्रताप रोहड़ा, सचिव महेश गंगवानी, कोषाध्यक्ष अजय रोहड़ा, सहसंयोजक तीरथ रामलानी, गोपाल बलवानी, सुनील खत्री, जवाहर जयसिंघानी, दौलत खेमचंदानी, रमेश गजरानी के नेतृत्व में लिया गया कि
कार्यक्रम में 25 से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे।

Share This Article