90W फास्ट चार्जर के साथ 512gb स्टोरेज लेकर मार्केट मे सालिड कैमरा सेंसेर के साथ Launch हुआ Vivo X200 FE 5G Smartphone, देखे कीमत

90W फास्ट चार्जर के साथ 512gb स्टोरेज लेकर मार्केट मे सालिड कैमरा सेंसेर के साथ Launch हुआ Vivo X200 FE 5G Smartphone, देखे कीमत

90W फास्ट चार्जर के साथ 512gb स्टोरेज लेकर मार्केट मे सालिड कैमरा सेंसेर के साथ Launch हुआ Vivo X200 FE 5G Smartphone, देखे कीमत वीवो एक्स200 एफई 5जी फोन में 2640 × 1216 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.31-इंच 1.5के डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 460ppi पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट करती है। इस मोबाइल को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया गया है। डिवाइस में अल्ट्रा-स्लीम डिजाइन मिलेगा और इसकी थिकनेस सिर्फ 7.99mm की होगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

Vivo X200 FE 5G स्मार्टफोन फीचर्स

  • 6.31″ 1.5K AMOLED Display
  • MediaTek Dimensity 9300+
  • 12GB RAM + 512GB Storage
  • 12GB Expandable RAM
  • 50MP Triple Camera
  • 6,500mAh Battery
  • 90W Fast Charging

Vivo X200 FE 5G फोन कैमरा क्वालिटी

वीवो एक्स200एफई में ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Carl Zeiss Sony IMX921 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही एफ/2.65 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल super telephoto लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल ultra-wide-angle भी मिलता है।

Also read :- 64MP कैमरा, 33W फास्ट चार्जर के साथ 6.72 इंच बड़ा डिस्प्ले लेकर मार्केट मे Launch हुआ Realme C55 5G Smartphone, कीमत 15k से भी कम

advertisement

Vivo X200 FE 5G फोन परफॉर्मेंस

Vivo X200 FE स्मार्टफोन एंडरॉयड 15 पर पेश किया जाएगा जो Funtouch OS 15 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के​ लिए इस मोबाइल में मीडियाटेक का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना डाइमेंसिटी 9300+ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0GHz से लेकर 3.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

90W फास्ट चार्जर के साथ 512gb स्टोरेज लेकर मार्केट मे सालिड कैमरा सेंसेर के साथ Launch हुआ Vivo X200 FE 5G Smartphone, देखे कीमत

Vivo X200 FE 5G फोन बैटरी

पावर बैकअप के लिए Vivo X200 FE 5G फोन को तगड़ी 6,500एमएएच बैटरी से लैस कर इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

advertisement

Also read :- 12GB रैम और 4500mAh बैटरी के साथ launch हुआ शानदार फीचर्स वाला Motorola Edge 50 Pro smartphone

Vivo X200 FE स्मार्टफोन भारत में लॉन्च डेट डिटेल

वीवो कंपनी आने वाली 14 जुलाई को इंडिया में एक बड़े लॉन्च ईवेंट का आयोजन करने जा रही है। इसी लॉन्च ईवेंट के मंच से Vivo X200 FE और Vivo X Fold 5 भारतीय बाजार में उतारे जाएंगे। यह वीवो फोन लॉन्च ईवेंट 14 जुलाई की दोपहर 12 बजे शुरू होगा जिसे ब्रांड के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा। इसी ईवेंट के अंत में अपकमिंग वीवो फोंस की कीमत और सेल डिटेल की जानकारी दी जाएगी। वहीं शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी यह आयोजन लाइव स्ट्रीम किया जा सकेगा

Vivo X200 FE 5G फोन प्राइस

पहले वीवो एक्स200 एफई की बात करें तो लीक के अनुसार यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। इस मोबाइल के बेस वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 256GB Storage दिए जाने की बात कही गई है और इसकी कीमत 54,999 रुपये बताई गई है। वहीं बड़ा Vivo X200 FE 16GB RAM + 512GB Storage पर लॉन्च हो सकता है। लीक में इस 16जीबी रैम वाले फोन का रेट 59,999 रुपये बताया गया है

Also read :- 124CC इंजन, शानदार माइलेज के साथ जोरदार फीचर लेकर Launch हुई Hero Splendor Plus Classic 125 बाइक

Related Articles