550 किसानों के साथ 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी

By AV NEWS

खातों में लोन की राशि जमा नहीं की

सेवा सहकारी संस्था के सचिव ने की 550 किसानों के साथ 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी

उज्जैन। सेवा सहकारी संस्था मर्यादित लेकोड़ा में करोड़ो का गबन हुआ है। सचिव द्वारा किसानों को राशि कम देने और बिना बताए राशि निकालने का मामला सामने आया है। किसानों का आरोप है कि जितना ऋण लिया उससे तीन-चार गुना अधिक ऋण निकला लिया। क्रेडिट कार्ड से करोड़ों रुपए की हेराफेरी हुई है। सेवा सहकारी संस्था लेकोड़ा का सचिव राशि लेकर फरार हो गया ।

सचिव ने 550 से ज्यादा किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड के रु. खातों में जमा नहीं किए। इसके बाद रुपए लेकर फरार हो गया। किसान लोन लेने बैंक जब पुन: लोन पहुंचे,तो खाते पर ओवरड्यू होने की जानकारी मिलने पर चौक गए। इसके बाद किसान उज्जैन स्थित सेवा सहकारी संस्था के ऑफिस पहुंचे और संस्था में ताला जड़ दिया। किसानों का आरोप है कि सचिव 8 करोड़ से ज्यादा रुपए लेकर भागा है।

जब लोन लेने गए तब पता चला

सचिव ने पिछले 6 महीने पहले लिए गए लोन की किस्त, बीमा और खाद-बीज की राशि किसानों से ले ली, लेकिन उनके खाते में जमा नहीं की। यही नहीं, निशिकांत ने बकायदा सील लगी हुई विड्रॉल और जमा पर्ची भी किसानों को लाकर दी। किसान राकेश पटेल ने बताया कि दोबारा लोन के लिए जब बैंक पहुंचा, तो यहां सवा लाख रुपए का ओवर ड्यू बता दिया गया। राकेश ने यह बात गांव में जाकर अन्य सदस्यों को बताई। इसके बाद अन्य सदस्यों ने भी बैंक जाकर पता किया। पता चला कि हर किसान के खाते में ओवरड्यू चल रहा है।

लिमिट से ज्यादा निकाले रुपए

किसान अंबाराम ने बताया कि सभी किस्त जमा कर दी थी, लेकिन अब रबी की फसल के लिए जब राशि निकालने पहुंचे, तो पता चला कि पिछला बकाया बढ़कर डबल हो गया है। यही नहीं, राशि भी लिमिट से ज्यादा निकाल ली गई।किसान संजय पटेल का कहना है कि मैंने 84 हजार रुपए लोन लिया था। एक लाख 24 हजार रुपए जमा कर चुके हैं। यहां आए तो पता चला कि 1 लाख 15 हजार और जमा करना है।

बैंक के गेट पर जड़ा ताला

किसान कलेक्टर ऑफिस में जनसुनवाई में पहुंच गए। प्रदर्शन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। इसके बाद किसान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की मुख्य शाखा भरतपुरी पहुंचे। अधिकारियों ने संतोषजनक जवाब नहीं तो नाराज किसानों ने बैंक के बाहर ताला जड़ दिया।

सचिव सस्पेंड

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के एमडी विशेष श्रीवास्तव भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि आरोपी निशिकांत चव्हाण को निलंबित कर दिया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया जाएगा। एमडी का दावा है कि करीब दो करोड़ की राशि के गबन का मामला है।

सचिव 20 साल से एक ही जगह पदस्थ…

सेवा सहकारी संस्था मर्यादित लेकोड़ा में सचिव पद पर पिछले 20 साल से निशिकांत चव्हाण पदस्थ है। किसान राकेश पटेल ने बताया कि संस्था में 700 किसान रजिस्टर्ड हैं। किसान राशि जमा करने और निकालने के लिए निशिकांत पर भरोसा करते थे। पैसे जमा करने के लिए सचिव को ही दिया करते थे। विड्रॉल के लिए पर्ची पर हस्ताक्षर कर दे देते थे। निशिकांत उज्जैन से पैसे लाकर किसानों को दे देता था।

Share This Article