6 सितंबर को रिलीज नहीं होगी कंगना की ‘इमरजेंसी’

By AV NEWS

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को रिलीज नहीं हो पाएगी, बॉम्बे हाई कोर्ट से इस मामले पर उनको कोई राहत नहीं मिली है. अदालत ने कहा कि वह केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से फिल्म के निर्माताओं को प्रमाणपत्र जारी करने के लिए नहीं कह सकती, क्योंकि यह मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश का खंडन होगा. अदालत से मिले इस झटके के बाद भी कंगना ने जीत का दावा किया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “हाई कोर्ट ने इमरजेंसी के सर्टिफिकेट को अवैध रूप से रोकने के लिए सेंसर को फटकार लगाई है. ”

फिल्म इमरजेंसी कंगना की मणिकर्णिका फिल्म्स और ज़ी स्टूडियो ने मिलकर बनाई है. यह फिल्म पहले 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी. ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, और सेंसर बोर्ड को सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश देने की मांग की, जिससे फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो सके. लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट मसे मिले झटके का मतलब है कि फिल्म के जल्द रिलीज होने की संभावना नहीं है

Share This Article