शेरे मैसूर टीपू सुल्तान के शहीदी दिवस पर परिवारों को पहुंचाई खाद्य सामग्री

उज्जैन। शेरे खुदा हजरत अली मुर्तुजा एवं शेरे मैसूर सुल्तान फतेह अली खान टीपू सुल्तान के शहीदी दिवस पर 4 मई को सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री पहुंचाई गई। संस्था संयोजक हाजी मोहम्मद अली रंगवाला एवं सचिव पंकज जायसवाल ने बताया कि संस्था द्वारा कोरोना काल लॉकडाउन मे लगातार सेवा कार्य जारी है। इसी शृंखला में संस्था सदस्यों द्वारा मंगलवार को खाद्य सामग्री जरूरतमंद मध्यमवर्गीय परिवारों के घर भिजवाई गई। इस कार्य में शहला शकील अहमद, जसवीर कौर सासन, अमरेंद्र सिंह चौहान, शमसी जफरुल्लाह, नासिर हुसैन, भय्यू भाई, अंसार अली मामू, मुजाहिद नागौरी, नासिर मंसूरी का योगदान रहा। उपरोक्त जानकारी संस्था अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने दी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!