सम्राट चोपड़ा खवासा/जहा एक ओर पूरा देश कोरोना महामारी से संघर्ष कर रहा है वही देश का प्रत्येक नागरिक घर पर बैठकर इस महामारी की चेन को तोड़ने में देश की मदद कर रहा है कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के दिशा निर्देशन में प्रशाशनिक अधिकारी सहित मैदानी अमला कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए निरंतर रूप से कार्य कर रहा है.
इसी बीच खवासा चौकी प्रभारी रज्जनसिंह गणावा ने अपने स्टाप को लेकर गाँव की ओर रुख किया और गाँवो में जाकर ग्रमीणों को मास्क वितरित किये ओर कोरोना माहामारी की रोकथाम के लिए ग्रामीणों को कुछ कुछ समय मे साबुन से हाथ धोना , सेनिटाइजर से अपने ओर अपने परिवार के हाथों को साफ करना तथा टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का कार्य किया.
चौकी प्रभारी रज्जनसिंह गणावा के साथ कार्यवाहक पवन जमरा , राकेश डामर , पुखराज गुर्जर ओर अनिल चौहान साथ मे थे