Coronavirus:मध्यप्रदेश में संक्रमण दर 0.7 फीसदी

By AV NEWS

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले अब एक लाख के करीब आ गए हैं। मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले पहली बार एक लाख से कम दर्ज हुए। वहीं बीते 24 घंटे में 2123 मरीजों की मौत हुई। वहीं सोमवार को पीएम मोदी वैक्सीन को लेकर बड़े-बड़े एलान किए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब राज्यों को केंद्र की ओर से मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगी और 21 जून के बाद से 18-44 साल के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी दोबारा शुरू होगी। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 535 नए मामले सामने आए।

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 535 नए मामले आए और 1376 लोग ठीक हुए। संक्रमण दर 1 फीसदी से कम होकर 0.7 फीसदी हो गई है। रिकवरी रेट 98% हो गई है। सक्रिय मामले 7,983 बचे हैं।

Share This Article