नगर निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

By AV NEWS

उज्जैन। वार्ड क्र. 23 में जहाजगली, रामचन्द्र सेठ की गली, भागसीपुरा, छोटा सराफा, शांतिनाथ की गली सहित अन्य क्षेत्रों में कम दबाव से जलप्रदाय होने और कम समय जलप्रदाय होने के कारण क्षेत्रवासियों के समक्ष जलसंकट उत्पन्न हो गया है। इस विषम स्थिति में विधायक प्रतिनिधि रजत मेहता एवं पूर्व पार्षद प्रतिनिधि नारायण बाथवी ने निगमायुक्त क्षितिज सिंघल को ज्ञापन सौंपा तथा इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की। जानकारी पूर्व पार्षद मीना बाथवी ने दी।

Share This Article