Advertisement

उज्जैन:छुट्टी के दिन रामघाट पर भीड़, नाव से रख रहे नजर

एनाउंसमेंट के लिये 4 स्पीकर चालू, बाकि सभी बंद, होमगार्ड के अतिरिक्त जवान तैनात

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। श्रावण मास और छुट्टी का दिन होने के कारण शहर में देश भर के हजारों लोगों का आना जारी है। सुबह महाकालेश्वर, हरसिद्धी सहित अन्य मंदिरों और रामघाट पर लोगों की भारी भीड़ रही। बड़ी संख्या में लोग परिवारों के साथ नदी में स्नान को पहुंचे जिनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिये होमगार्ड जवानों को नाव से गश्त भी करना पड़ी।

मानसून सीजन होने के कारण नदी में पानी अधिक है। बाहर से आने वाले लोगों को रामघाट पर नदी के पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होता ऐसी स्थिति में डूबने की आशंका बढ़ जाती है। पिछले सप्ताह नदी में डूबने से उत्तरप्रदेश, इंदौर सहित अन्य जगहों के 4 लोगों की डूबने से मौत हुई थी। इसके बाद होमगार्ड और नगर निगम अफसरों ने सुरक्षा के उपाय किये जिसके अंतर्गत नदी में अधिक गहराई वाले घाटों पर ट्यूब रखकर रस्सी बांधी गई है इसके अलावा होमगार्ड जवानों द्वारा नाव में सवार होकर नदी में लगातार गश्त करते हुए नदी में उतरकर फोटो, सेल्फी लेने वालों और मस्ती मजाक करने वालों को बाहर निकाला जा रहा है। हालांकि नदी पर चेतावनी के लिये नगर निगम द्वारा लगाये गये लाउड स्पीकरों में सिर्फ 4 स्पीकर ही चालू हैं बाकि के स्पीकर बंद पड़े हैं।

Advertisement

Related Articles