उज्जैन : पाटीदार अस्पताल में अग्निकांड की जांच के बाद पुलिस ने प्रबंध समिति के खिलाफ बढ़ाई धाराएं…

By AV NEWS

अब संचालकों की होगी गिरफ्तारी

अक्षरविश्व प्रतिनिधि.उज्जैन। 4 अप्रैल 2021 को जीरोपाइंट ब्रिज के पास स्थित पाटीदार अस्पताल में भीषण अग्निकांड में भर्ती मरीजों की मौत होने के बाद माधव नगर पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान लेकर जांच शुरू की थी जबकि कलेक्टर द्वारा पांच सदस्यीय समिति बनाकर जांच करवाई थी। समिति द्वारा की गई जांच के तथ्यों के आधार पर माधव नगर पुलिस ने अस्पताल संचालक व प्रबंधन के सदस्यों पर मामले में धारा 304 बढ़ाई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में लापरवाही की धारा में केस दर्ज किया गया था। समिति की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि पाटीदार अस्पताल के कोविड वार्ड में पंखे में शार्ट सर्किट से आग लगी थी जिस कारण भगदड़ मची और चार मरीजों की झुलसने से मृत्यु हुई थी। जाच समिति द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के तथ्यों के आधार पर धारा बढ़ाई गई है। समिति ने रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि अस्पताल में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे इस कारण आग ने भीषण रूप धारण किया था।

इन लोगों की होगी गिरफ्तारी
पुलिस ने अब मामले में धारा 304 बढ़ाने के साथ ही डॉ. महेन्द्र पाटीदार, प्रबंध समिति के उमाशंकर पाटीदार, चंदन पाटीदार, वंदना पाटीदार के खिलाफ मामला बनाया है जिसमें इनकी गिरफ्तारी होना है। पुलिस के अनुसार जिन मामलों में 7 वर्ष से अधिक की सजा का प्रावधान होता है उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाता है। धारा 304 में 10 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है ऐसे में सभी की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया जायेगा।

Share This Article