चुनाव : जिलेभर में अवैध शराब की जब्ती, हथियार लेकर घूमते 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया

उज्जैन। त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है। जिलेभर में अवैध शराब की भी जब्ती की जा रही है। रविवार को भी कई थाना क्षेत्रों से शराब जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
पुलिस के अनुसार घट्टिया क्षेत्र से 1200 रुपए, कायथा से 600 रुपए, महिदपुर रोड से 960 रुपए, बडऩगर से 3600 रुपए, महिदपुर से 1260 रुपए, तराना से 960 रुपए, बिरलाग्राम से 900 रुपए, इंगोरिया से 800 रुपए, नागदा से 1720 रुपए, उन्हेल से 500 रुपए खाचरौद से 2040 और भाटपचलाना से 960 रुपए, जीवाजीगंज में 270 रुपए की अवैध शराब जब्त की गई और आबकारी एक्ट में कार्रवाई की गई।
Advertisement









