महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद पीएम की जनसभा भी संभावित

By AV NEWS

उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 11 अक्टूबर को उज्जैन आगमन प्रस्तावित है। वे महाकाल विस्तार कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार वैसे तो प्रधानमंत्री का कोई अधिकृत कार्यक्रम अभी तैयार नहीं है। लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को वायुयान से इंदौर पहुंचने के बाद हेलीकाप्टर से उज्जैन आएंगे।

महाकाल मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद कॉरिडोर का लोकार्पण करेगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी की एक सभा भी संभावित है। इसके लिए अलग-अलग स्थानों पर विचार किया जा रहा हैं। इसके लिए प्राथमिक तौर पर बडऩगर रोड या विक्रम विवि क्रिकेट ग्राउंड के संबंध में चर्चा की जा रही है।

Share This Article