ट्रक की टक्कर से कार गड्ढे में पलटी, व्यापारी की मौत

By AV NEWS

ट्रक की टक्कर से कार गड्ढे में पलटी, व्यापारी की मौत

कनासिया ढाबे के मोड़ पर घटना, ढाबे पर खाना खाकर रिश्तेदारों के साथ लौट रहा था घर

उज्जैन।तराना में वायर की दुकान संचालित करने वाले युवक की कार को रात में कनासिया रोड पर ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। गड्ढे में कार पलटने से व्यापारी की मृत्यु हो गई।

पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। पंकज पिता सूर्यप्रकाश पाटीदार 28 वर्ष निवासी अलकापुरी की तराना बस स्टेण्ड पर वायर की दुकान है।

रात में पंकज अपनी कार से रिश्तेदार आनंद, नितिन, धर्मेन्द्र के साथ उज्जैन लौट रहा था तभी कनासिया ढाबे के आगे मोड पर अज्ञात ट्रक चालक ने कार में टक्कर मार दी।

दुर्घटना में पंकज व आनंद को चोंट आई। दोनों को प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पंकज की देर रात मृत्यु हो गई जबकि आनंद के स्वस्थ होने पर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

बेटे का आज जन्मदिन

पंकज के परिजनों ने बताया कि उसके बेटे का तिथि के हिसाब से आज जन्मदिन है। पंकज पिता के साथ बस स्टेण्ड पर दुकान चलाता था। एक भाई कोचिंग चलाता है।

Share This Article