HR Manager कैसे बनें? जानिए इसमें स्कोप और इनकम

By AV NEWS

आज के दौर में HR management का स्कोप बढ़ता जा रहा है। वर्तमान समय में जितनी भी कंपनी हैं, सब में बल्क में Human Resource की जरुरत पड़ती है। तभी जाकर कोई कंपनी सही तरह से काम कर पाती है। HR का काम अपनी कंपनी को सही दिशा में ले जाना और उसकी तरक्की करवाना होता है। इसी कारण हर कंपनी मालिक अपनी कंपनी में HR मैनेजर की भर्ती जरूर करता है। ताकि उसकी कंपनी जल्दी से जल्दी ऊंचाइयों को छुए। इस फील्ड में कैरियर बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। तब कहीं जाकर वह सीनियर पोस्ट पर पहुंचता है। इनका काम भी कोई आसान नहीं होता है। इनका काम वर्करों की योग्यता के अनुसार उनका वेतन डिसाइड करना और उनको अपने काम के अनुसार ट्रेनिंग देना है। इसके साथ ही फैक्टरी की कागजी कार्यवाही भी इनको करनी पड़ती है। आइये इसके बारे में और जानें।

HR Manager के काम

  • ह्यूमन रिसोर्स प्रोग्राम और नीतियों की योजना बनाना।
  • ह्यूमन रिसोर्स को बढ़ाना।
  • शिकायतों और मांगों को संबोधित करके एम्प्लोयी संबंध और प्रबंधन की खाई को पाटना।
  • भर्ती और चयन प्रक्रिया का प्रबंधन।
  • नए और मौजूदा कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रबंधन।
  • सैलरी की जरूरतों को समझने के लिए अन्य विभागों के साथ सहयोग और उपयुक्त उम्मीदवारों को खोजने के लिए नौकरी विज्ञापन।
  • बाजार मानकों के अनुसार मुआवजे के पैकेज बनाने और प्रबंधित करने में संगठनात्मक नेताओं को सहायता देना।
  • कर्मचारी लाभ कार्यक्रमों को लागू करना और कर्मचारियों को लाभों के बारे में सूचित करना।
  • सकारात्मक और ओपन वर्किंग एनवायरनमेंट को बढ़ावा देना।
  • डिसिप्लिन बनाएं रखना।

कैसे बनाएं करियर?

इस फील्ड में एंट्री करने के लिए कैंडिडेट्स के पास सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट जैसे बहुत से कोर्सेस के ऑप्शन हैं जिनमें से वो चुन सकता है।  हर कोर्स के लिए पात्रता, फीस, इंस्टीट्यूट, प्रवेश परीक्षा सब अलग होती है।  कोर्स की फीस 20,000 रुपय से लेकर 5 लाख रुपये तक हो सकती है और कोर्स पूरा होने के बाद साल के 3 से 50 लाख तक कमाए जा सकते हैं। ये आपके अनुभ, आपकी कंपनी के नाम या आप जिस कंपनी के लिए काम करते हैं उसका ब्रांड जैसे बहुत से मुद्दों पर डिपेंड करता है।

ह्यूमन रिसोर्स कोर्सेज

कई लोग ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में अपने करियर को आगे बढ़ने के लिए बैचलर्स और मास्टर्स डिग्री करते हैं, इसलिए हमने कुछ कोर्सेज बताये है जिनमें छात्र एडमिशन ले सकते हैं।

  • Diploma/Certification Courses
  • Bachelor’s Degree
  • Master’s Degree

डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्सेज

  • Certified Professional in Learning and Performance (CPLP)
  • Professional in Human Resources (PHR)
  • Senior Professional in Human Resources (SPHR)
  • Senior SHRM Certified Professional (SHRM-SCP)

बैचलर्स डिग्री

  • BA in Human Resource Management
  • BSc in Human Resource Management
  • BBA in Human Resource Management

मास्टर्स डिग्री

  • MSc in Human Resources
  • MBA in Human Resource Analytics and Management.
  • MA in Management with HR Concentration

Share This Article