महिला ने सुरक्षाकर्मियों से अभद्रता की, सुपरवाइजर को मारा थप्पड़..

महिला ने सुरक्षाकर्मियों से अभद्रता की, सुपरवाइजर को मारा थप्पड़..

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

महाकाल महालोक में ऑटो ले जाने की बात पर विवाद

उज्जैन। महाकाल महालोक में एक महिला श्रद्धालु और सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि महिला ने सुरक्षाकर्मियों से की अभद्रता और मौके पर पहुंचे सुपरवाइजर को थप्पड मार दिया। दोनों पक्ष ने थाने में आवेदन दिया।

advertisement

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह करीब 6 बजे एक महिला ऑटो रिक्क्षा में बैठकर महाकाल महालोक पहुंची थी। वह ऑटो को महाकाल महालोक के भीतर ले जाना चाहती थी। गेट पर सुरक्षाकर्मी सपना और अंकित ने ऑटो को आगे बढऩे से रोक दिया।

महिला ऑटो में बैठकर अंदर जाने के लिए सुरक्षाकर्मियों से विवाद करने लगी। महिला ने महाकाल महालोक में ई-कार्ट को देख कर कहा कि जब दूसरे वाहन अंदर चल सकते हैे,तो ऑटो भी अंदर जाना चाहिए। इस बीच मौके पर पहुंचे सुरक्षा सुपरवाइजर आकाश करैय्या ने महिला को समझाने का प्रयास किया। महिला ने आकाश का थप्पड़ मार दिया। वहीं पूजा गोयल, सपना और अंकित से झूमाझटकी की। इसमें सुरक्षाकर्मियों को महिला के नाखून से चोंट लगी है।

advertisement

दोनों पक्ष थाने पहुंचे

दोनों पक्ष महाकाल थाने पहुंचे। पुलिस ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने महिला के खिलाफ आवेदन दिया है। लखनऊ निवासी महिला जान्हवी पांडे ने भी आवेदन दिया है, लेकिन कार्रवाई करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उसे जो करना है वह लखनऊ जाकर करेंगी। महिला का आरोप है कि सुपरवाइजर और गार्ड ने उसका हाथ पकड़ा थ।

Related Articles

close