योगी की दूरी… मंत्री गोयल कमी करेंगे पूरी

उज्जैन उत्तर और दक्षिण में भाजपा के बड़े स्टार प्रचारकों की सभा कम

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:विधानसभा चुनाव के लिए उज्जैन उत्तर और दक्षिण विधानसभा में इस बार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा की संभावना कम। ऐसे में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल रविवार को एक होटल में व्यापारियों से बात करेंगे।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल रविवार को इंदौर रोड पर नानाखेड़ा क्षेत्र स्थित होटल में शहर के व्यापारियों से चर्चा करेंगे। इस दौरान वे बताएंगे कि सरकार व्यापारियों के लिए क्या कर रही और भावी योजनाएं क्या क्या हैं। इसे विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

advertisement

इसमें दक्षिण क्षेत्र से जुड़े व्यापारियों को ज्यादा बुलाया जा सकता है। इससे व्यापारियों के बीच भाजपा अपनी छबि बेहतर बनाएगी और जो कमियां हैं, उनको दूर कर सुधार करने की उम्मीद भी बंधाएगी। भाजपा के स्टार प्रचारक योगी को केंद्रीय नेतृत्व ऐसी जगह भेज रहा है, जहां हार का खतरा ज्यादा है।

इसी कारण उज्जैन उत्तर और दक्षिण में अभी उनकी सभा का कोई कार्यक्रम नहीं है। संभावना बन रही है कि वे शाजापुर में सभा लेंगे। इस कारण उज्जैन उत्तर में योगी की सभा आयोजित कराने की कोशिश अब भी की जा रही है।

advertisement

उत्तर और दक्षिण के समीकरण

दक्षिण: कोई बागी नहीं

विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से कोई बागी उम्मीदवार नहीं।

यादव समाज भी दो गुटों में बंटा।

ठाकुर समाज के वोटों पर नजऱ।

उत्तर: ब्राह्मण वोट बैंक बनेगा निर्णायक

इस बार ब्राह्मण वोट बैंक निर्णायक भूमिका निभाएगा।

पिछले नगर निगम चुनाव में महापौर मुकेश टटवाल को क्षेत्र से 10500 वोट का नुकसान हुआ था।

बड़े नेता की नाराजी से भितरघात की आशंका।

Related Articles

close