महाकाल मंदिर से महज 100 मीटर की दूरी पर स्मार्ट पार्किंग शुरू

By AV NEWS

नए पार्किंग से यातायात व्यवस्था में कुछ सुधार की उम्मीद, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

ट्रेवलर, कार, टू व्हीलर वाहन हो रहे पार्क तल मंजिल में कल से रखे जाएंगे वाहन

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:स्मार्ट सिटी द्वारा महाकालेश्वर मंदिर से महज 100 मीटर की दूरी पर स्मार्ट पार्किंग और इसके पास हाट बाजार का निर्माण कराये जाने के बाद एजेंसी को ठेका भी दे दिया गया था। ठेकेदार द्वारा उक्त पार्किंग को अब तक चालू नहीं किया गया जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अक्षरविश्व द्वारा उक्त पार्किंग को लेकर समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया गया जिसका परिणाम यह रहा कि अब स्मार्ट पार्किंग चालू कर दी गई है जिसमें ट्रेवलर, कार और दो पहिया वाहन विधिवत तरीके से पार्क होने लगे हैं।

हरिफाटक ब्रिज से बेगमबाग होते हुए भारत माता मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर स्मार्ट सिटी द्वारा दो लेवल का स्मार्ट पार्किंग व इसी से लगा अवंतिका हाट बाजार का निर्माण करोड़ों रुपयों की लागत से कराया गया। पार्किंग के लिये स्मार्ट सिटी द्वारा करीब दो माह पहले टेंडर भी जारी कर दिये गये थे लेकिन ठेकेदार द्वारा उक्त पार्किंग को शुरू नहीं किया गया जिसका नतीजा यह रहा है वाहन चालक माधव सेवा न्यास के पास स्थित पार्किंग तक अपने वाहन ले जाकर यातायात बाधित कर रहे थे। अक्षर विश्व द्वारा इस आशय का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद स्मार्ट सिटी द्वारा ठेकेदार को स्मार्ट पार्किंग शुरू करने हेतु निर्देशित किया गया। वर्तमान में उक्त पार्किंग की पहली मंजिल पर ठेकेदार ने वाहन पार्किंग शुरू कर दी है जहां 100 से अधिक चार पहिया और इसके अलावा 2 पहिया वाहन रखने की क्षमता है।

अब कुल तीन स्मार्ट पार्किंग की सुविधा

स्मार्ट सिटी द्वारा हरिफाटक ब्रिज के पहले मेघदूत पार्किंग का निर्माण कराया गया है। इंदौर तरफ से आने वाले वाहनों को यहां खड़ा किया जा सकता है। इसके अलावा महाकाल लोक पार्किंग और अब नीलकंठ पार्किंग की सुविधा शुरू होने से श्रद्धालुओं को स्मार्ट पार्किंग में वाहन खड़े करने के साथ ही महाकालेश्वर मंदिर की ओर कारें व अन्य बड़े वाहनों के आवागमन से यातायात की असुविधा का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

किस वाहन का कितना किराया

स्मार्ट पार्किंग को नीलकंठ पार्किंग नाम दिया गया है। पार्किंग कर्मचारी हिमांशु यादव ने बताया कि स्मार्ट पार्किंग सेंसर से लैस है और इसके गेट भी ऑटोमैटिक लगे हैं। यहां पर ट्रेवलर वाहन पार्क करने के 60 रुपये 4 घंटे के लिये निर्धारित हैं। इसके बाद अगले दो घंटे के 30 रुपये अतिरिक्त चार्ज देना होगा। कार पार्किंग के लिये 30 रुपये 4 घंटे के लिये निर्धारित हैं। इसके अतिरिक्त प्रति 2 घंटे के 15 रुपये चार्ज है। वहीं दो पहिया वाहनों का किराया 10 रुपये 4 घंटे के लिये और अतिरिक्त 2 घंटे के 5 रुपये चार्ज लिया जा रहा है। वाहन पार्किंग में खड़ा करने के बाद चालक को इंट्री की ऑटोमैटिक रिसीप्ट दी जाती है। जिसमें रेट, समय, दिनांक, वाहन नंबर और शुल्क की जानकारी दी गई है।

हाट बाजार और प्रसाद काउंटर भी पास में

उक्त पार्किंग महाकालेश्वर मंदिर से महज 100 मीटर की दूरी पर है। लोग अपने वाहन यहां खड़े करने के बाद आसानी से मंदिर तक दर्शनों के लिये पहुंच सकते हैं। इसी पार्किंग के पास स्मार्ट सिटी द्वारा प्रसाद काउंटर और हाट बाजार भी बनाया गया है। हालांकि वर्तमान में उक्त बाजार शुरू नहीं हुआ है।

अंडरग्राउण्ड पार्किंग में चल रहा निर्माण

हिमांशु यादव ने बताया कि तल मंजिल पर भी इतने ही वाहन रखने की क्षमता है जहां मामूली निर्माण कार्य बाकी है। कल से वहां भी वाहन खड़े कराये जाएंगे। पार्किंग में आग बुझाने के यंत्रों से लेकर सीसीटीवी कैमरे आदि भी लगे हैं।

Share This Article