माली समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान

बागवानी बोर्ड के साथ ही राज्यसभा सदस्य बनाने की मांग रखी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन माली समाज के तत्वावधान में मां सावित्री बाई फुले शिक्षा विकास समिति द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन कालिदास अकादमी संकुल में किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।

समाज के वरिष्ठ गजानंद रामी एवं किशोर कुमार भाटी ने बताया कि सम्मेलन में अतिथि के रूप में नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष सोनू गहलोत, समाज के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश सुमन, संस्थान अध्यक्ष पुरुषोत्तम सैनी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी, माली समाज के अध्यक्ष लीलाधर भाटी, ओमप्रकाश सांखला, सुरेश सुमन, छात्रावास के लिए भूमि दानदाता पूनमचंद माली, रमेश सैनी थे। अध्यक्षता माली सैनी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मोहन पटेल ने की। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा सम्मेलन का शुभारंभ मां सरस्वती महात्मा ज्योतिबा फुले सावित्री देवी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।

स्वागत भाषण कार्यक्रम संयोजक सत्यनारायण कछावा ने दिया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा समाज के उन प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने कक्षा पांचवीं, आठवीं 10वीं, 12वीं और स्नातक में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा खेल प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर माली सैनी समाज ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम पत्र लिखकर प्रदेश में बागवानी बोर्ड बनाए जाने की मांग की वहीं माली समाज के जनप्रतिनिधि को राज्यसभा सदस्य बनाए जाने की मांग भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा से की गई। सम्मेलन में शामिल कई प्रदेशों के परिजनों ने युवक युवतियों के रिश्ते तय किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गजानंद भाटी गोपाल, बागरवाल शिवनारायण जागीरदार लीलाधर आडतिया, ओमप्रकाश हारोड़, अनिल बारोड, विशाल चौहान, विनोद मकवाना, सत्यनारायण पटेल, दिनेश परमार, पार्षद सपना सांखला यादव, प्रसाद सैनी, संतोष सैनी, अशोक देवड़ा, हिम्मत बागड़ी, रामचंद्र पटेल, अजय सुमन, सपना महावर आदि मौजूद रहे। संचालन मुकेश माली ने किया। आभार इंदौर के पुरुषोत्तम सैनी ने माना।

Related Articles

close