Advertisement

आज का राशिफल (1 जुलाई 2024 )

मेष: सत्ता-सरकार से जुड़े व्यक्ति की मदद से किसी बड़ी समस्या का समाधान खोजने में आप कामयाब हो सकते हैं। इस सप्ताह आपको करिअर-कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी। शुभांक -१-८-२

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

वृषभ: नौकरीपेशा लोगों को काम में लापरवाही बरतने से बचना चाहिए। इस दौरान भूलकर भी अपने कार्य को किसी दूसरे के भरोसे न छोड़ें। दूसरों की छोटी-मोटी बातों को तूल न देंगे तो उचित रहेगा। शुभांक-२-६-७

मिथुन: सौभाग्य खुद चलकर दरवाजे पर दस्तक देगा। बड़े अवसर को भुनाने के लिए तैयार रहें। समय, धन और उर्जा का प्रबंधन करके चलते हैं तो उम्मीद से कहीं ज्यादा सफलता प्राप्त होगी। शुभांक-१-४-७

Advertisement

कर्क: सेहत और संबंध दोनों का खूब ख्याल रखना होगा। मौसमी बीमारी के चलते शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा का अनुभव कर सकते हैं। इआपके भीतर आलस्य बना रहेगा । शुभांक-८-९-१

सिंह: सतर्कता और समझदारी के साथ अपने कार्यों को अंजाम दे। ार्यों में आने वाली अड़चन के चलते आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। उत्साह और उर्जा में कमी देखने को मिल सकती है। शुभांक-२-८-५

Advertisement

कन्या:  व्यवसाय की दृष्टि से आज का दिन पूरी तरह से अनुकूल है। कारोबार में मनचाहा लाभ प्राप्त करेंगे। कारोबार को आगे बढ़ाने की योजना बनेंगी। आय के नये स्रोत बनेंगे और धन में वृद्धि होगी। शुभांक-४-२-६

तुला: कठिन परिश्रम की बदौलत कार्यक्षेत्र में अपना बेस्ट देने में कामयाब होंगे। व्यवसाय के लिए भी यह समय आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान कारोबार में उचित लाभ प्राप्ति से मन संतुष्ट रहेगा। शुभांक-१-७-८

वृश्चिक: कामकाजी महिलाओं को कार्यक्षेत्र और घर-परिवार के बीच तालमेल बिठाने में कुछेक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम संबंध एवं पारिवारिक सुख की दृष्टि से दिन साबित होगा। शुभांक-५-१-२

धनु: जोखिम भरे निवेश से उचित दूरी बनाए रखनी होगी। यदि आप पार्टनरशिप में कोई कारोबार करते हैं चीजों को क्लीयर करते हुए आगे बढऩा उचित रहेगा। शुभांक-५-७-९

मकर: आपके जीवन में मनचाहे व्यक्ति की इंट्री भी हो सकती है। वहीं पूर्व में चले आ रहे संबंध विवाह में तब्दील हो सकते हैं। परिजन आपके प्रेम को स्वीकार कर शादी के लिए इजाजत दे सकते हैं। शुभांक-१-८-२

कुंभ: आय के मुकाबले व्यय की अधिकता आपकी चिंता का कारण बनेगी। नौकरीपेशा लोगों को सप्ताह के उत्तरार्ध में अपने सीनियर और जूनियर को मिलाजुलाकर चलना उचित रहेगा। शुभांक-९-१-७

मीन: घर परिवार के किसी बुजुर्ग की खराब सेहत को लेकर आपका मन चिंतित रह सकता है। प्रेम संबंध में मधुरता बनी रहेगी। जीवनसाथी के समर्थन से वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। शुभांक-६-७-३

Related Articles