नुक्कड़ नाटक का मंचन कर महाकाल आए श्रद्धालुओं को दिया स्वच्छता का संदेश

By AV News

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत किया आयोजन

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत श्री महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र में माधव सेवा न्यास भारत माता मंदिर परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र में देश के विभिन्न भागों से आने वाले दर्शनार्थियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। साथ ही स्वच्छता सामग्री का वितरण एवं स्वच्छता के संबंध में नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया। इस दौरान भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी अभिजित पठारे ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि इन्दौर के स्वच्छता रिकॉर्ड की बराबरी उज्जैन को करना है। प्रवीण पाटीदार ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं महात्मा गांधी की स्वच्छता कामना को दोहराया। स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत माधव सेवा न्यास भारत माता मंदिर के सचिव विपिन आर्य, कुणाल चव्हाण, प्रवीण पाटीदार, रत्नदीप क्षीरसागर, चन्द्रकांत तिवारी, अनिल कुमार उपस्थित थे। संचालन प्रवीण पाटीदार ने किया।

Share This Article