Advertisement

उज्जैन – चित्तौडग़ढ़ स्पेशल 10 दिन केवल रतलाम तक जाएगी

रतलाम-नीमच रेलखंड के बीच ब्लॉक

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:पश्चिम वेस्टर्न रेलवे रतलाम रेल मंडल के रतलाम के नीमच रेल खंड पर डबलिंग (दोहरीकरण) कार्य किया जा रहा है। इस कारण नामली व बड़ायला चौरासी स्टेशनों के बीच ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की ट्रेने प्रभावित होगी। इसमें 2 ट्रेने 27 से 29 जुलाई तक निरस्त रहेगी।

6 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, ऑर्जिनेट किया है। उज्जैन – चित्तौडग़ढ़ स्पेशल 10 दिन केेवल रतलाम तक जाएगी। रतलाम रेल मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 27 से 29 जुलाई तक 09499 रतलाम चित्तौडग़ढ़ स्पेशल व 09500 चित्तौडग़ढ़ रतलाम स्पेशल निरस्त रहेगी।

Advertisement

यह ट्रेन होगी शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट

29 जुलाई तक उज्जैन से चलने वाली 09331 उज्जैन चित्तौडग़ढ़ स्पेशल रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। रतलाम से चित्तौडग़ढ़ के बीच निरस्त रहेगी।

Advertisement

29 जुलाई तक चित्तौडग़ढ़ से चलने वाली 09332 चित्तौडग़ढ़ उज्जैन स्पेशल रतलाम स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी। चित्तौडग़ढ़ से रतलाम के बीच निरस्त रहेगी।

27 से 29 जुलाई तक 19328 उदयपुर सिटी रतलाम एक्सप्रेस नीमच स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेटहोगी। नीमच से रतलाम के बीच निरस्त रहेगी।

27 से 29 जुलाई तक 19327 रतलाम उदयपुर सिटी एक्सप्रेस नीमच स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेटहोगी। रतलाम से नीमच के बीच निरस्त रहेगी।

26 से 28 जुलाई तक 19818 यमुना ब्रिज रतलाम एक्सप्रेस नीमच स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेटहोगी। नीमच से रतलाम के बीच निरस्त रहेगी।

27 से 29 जुलाई तक 19817 रतलाम यमुना ब्रिज एक्सप्रेस नीमच स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी। रतलाम से नीमच के बीच निरस्त रहेगी।

Related Articles