उज्जैन। भोपाल में हुई सीआईएससी ई बैडमिंटन चैंपियनशिप में उज्जैन के रिधान गुंजाल और अभिराम जायसवाल ने सिल्वर मेडल जीता। रिधान गुंजाल सिंगल्स में भी उपविजेता रहे। कोच योगेश बंदेवार ने बताया कि यह दोनों खिलाड़ी 16 अगस्त से बेंगलुरु में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की ओर से खेलेंगे। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, क्लब के अध्यक्ष दिनेश जाटवा, सचिव जितेंद्र मुकाती ने हर्ष व्यक्त किया।