तपस्वियों को केसर से बधाया, मुहूर्त में पत्रिका लेखन

By AV News

नयापुरा जैन मंदिर में साध्वी डॉ. अमृतरसा श्रीजी की निश्रा में निरंतर चल रही तप आराधना

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। श्री राजेंद्र सूरि ज्ञान मंदिर नयापुरा में चातुर्मास हेतु विराजित साध्वी डॉ. अमृतरसा श्रीजी आदि ठाणा 3 की पावन निश्रा में निरंतर तप आराधना चल रही है।

त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के प्रचार मंत्री राजेंद्र पगारिया एवं राजेंद्र पटवा ने बताया कि साध्वीश्री की प्रेरणा से 88 सिद्धितप आराधना अंतर्गत तप आराधना अनुमोदनार्थ सभी तप आराधकों को केसर से बधाया गया। इसमें सभी तप आराधकों को केसर लगाई गई। भक्तिमय इस कार्यक्रम में सभी नृत्य करते हुए तपस्वियों की अनुमोदना की गई।

इस सुंदर कार्यक्रम का लाभ ताराबेन प्रकाश चंद मनीष कोठारी परिवार द्वारा लिया गया। इसी प्रकार 9 सितंबर को भव्य तप पूर्णाहुति पर होने वाले कार्यक्रम की पत्रिका लेखन का कार्य साध्वीश्री की पावन निश्रा में अभिमंत्रित वासक्षेप पूजन कर संपन्न हुआ। पत्रिका लेखन का लाभ सागरमल विजय कुमार गादिया परिवार द्वारा लिया गया। वहीं प्रभावना का लाभ राजेंद्रकुमार गौरव लुंकड़ परिवार द्वारा लिया गया।

संचालन राजेश पगारिया ने किया। लाभार्थियों का स्वागत संघ अध्यक्ष सुरेश पगारिया, सचिव प्रकाश गादिया, अतुल चत्तर, चातुर्मास समिति अध्यक्ष विजय गादिया, माणक आंचलिया, संजय सकलेचा, कपिल सकलेचा, परिषद अध्यक्ष आशीष पीपाड़ा, आनंद चत्तर, नवीन गिरिया, महिला परिषद से सुशीला सकलेचा, मंगला डांगी, रेखा चत्तर, यश सकलेचा ने किया।

नौ दिवसीय नवकार आराधना कल से, महिला मंडलों का करेंगे बहुमान

धार्मिक गतिविधियों के विजेताओं को करेंगे पुरस्कृत

उज्जैन। पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व के अवसर पर जैन सोशल ग्रुप उज्जैन अरिहंत-मुस्कान द्वारा नौ दिन नवकार के नाम का आयोजन 30 अगस्त से 7 सितम्बर तक प्रतिदिन प्रात: 8 से 9 बजे तक श्री अवंति पाश्र्वनाथ जैन मंदिर दानीगेट पर होगा। संस्थापक संरक्षक मनोज सुराणा के अनुसार लगातार 15 वर्षों से नौ दिन नवकार आराधना का आयोजन पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व के अवसर पर किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत इस वर्ष भी नवकार महामंत्र जाप, स्नात्र पूजा, पारस इकतीसा, भक्तामर पाठ, कल्याण मंदिर स्त्रोत्र आदि विभिन्न धार्मिक गतिविधियां होगी। साथ ही डिजिटल लकी ड्रॉ के द्वारा 108 गिफ्ट प्रदान किये जाएंगे। चांदी के आइटम के साथ अन्य कई आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।

कार्यक्रम के बाद प्रतिदिन प्रभावना का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम में शामिल होने वाले महिला मण्डलों का बहुमान श्री अवन्ति पाश्र्वनाथ तीर्थ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक मारवाड़ी समाज ट्रस्ट, उज्जैन द्वारा किया जायेगा। संस्थापक अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन, संयोजक अंजू सुराणा, परामर्शदाता अशोक जैन, अध्यक्ष (अरिहंत) प्रमोद पटवा, अध्यक्ष (मुस्कान) राजेश सोनी, सचिव (अरिहंत) रितेश कांठेड़, सचिव (मुस्कान) अल्पेश दुग्गड़ सहित समस्त ग्रुप सदस्यों ने समाजजनों से 9 दिन नवकार आराधना में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।

Share This Article