Advertisement

उपराष्ट्रपति जहां से गुजरेंगे वहां नजर आएंगी खूबसूरत पेंटिंग्स

आज शाम कलेक्टर लेेंगे स्थानीय समिति की बैठक

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। अखिल भारतीय कालिदास समारोह का उद्घाटन करने आ रहे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 12 नवंबर को भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करेंगे। वे जिस रस्ते से गुजरेंगे वह सडक़ें और बाउंड्रीवॉल भी खूबसूरत पेंटिंग से सजी नजर आएंगी। हरिफाटक ब्रिज के आसपास की होटलों के बाहर भी साफसफाई और खूबसूरती दिखाई देगी।

 

उपराष्ट्रपति धनखड़ का महाकाल दर्शन कार्यक्रम भी प्रस्तावित है इसलिए प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बुधवार शाम 5 बजे कालिदास समारोह की स्थानीय समिति की बैठक बुलाई है जिसमें उपराष्ट्रपति के दौरे की जानकारी जाएगी और सुझाव भी लिए जाएंगे। कलेक्टर सिंह ने प्रस्तावित रूट का निरीक्षण कर विभागों को निर्देश दिए।

Advertisement

खासतौर से रूट की सडक़ों के दोनों ओर जहां भी बाउंड्रीवॉल है, वहां पेंटिंग बनाने के निर्देश दिए। हरिफाटक ब्रिज पर भी ऐसा होगा। महाकाल मंदिर में बने वीआईपी रूम भी बेहतर सजाने का निर्देश दिया। रूट की सडक़ों के पेचवर्क का निर्देश भी दिया। प्राइवेट होटल वालों को भी निर्देश दिया है कि वे बाहर की तरफ साज सजावट करें। इसके लिए कलेक्टर होटल संचालकों की बैठक भी लेंगे।

समारोह में अहिल्याबाई का जीवन चरित्र
सात दिवसीय समारोह के दौरान रानी अहिल्याबाई का जीवन चरित्र भी लोग जान सकेंगे। अकादमी द्वारा अहिल्याबाई के जीवन और शौर्य पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसका शुभारंभ भी उपराष्ट्रपति करेंगे। अकादमी के ग्रंथों की प्रदर्शनी भी लगेगी। इनका विक्रय भी किया जाएगा। अकादमी निदेशक डॉ. गोविंद गंधे ने बताया पहली बार अहिल्याबाई के जीवन चरित्र पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

Advertisement

सज रही कालिदास की प्रतिमा
अकादमी परिसर में रंगरोगन और साज सजावट का काम शुरू हो गया है। परिसर में लगी महाकवि कालिदास की प्रतिमा को संवारा जा रहा है। लोक निर्माण विभाग ग्रेनाइट ठीक कर रहा है।

सभी को निर्देश दिए गए हैं…
उपराष्ट्रपति कालिदास समारोह के दौरान महाकाल दर्शन करेंगे। इसके लिए दौरा कर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
-नीरजकुमार सिंह, कलेक्टर

Related Articles