होटल नक्षत्र में कमरा दिखाने की बात पर मारपीट

रिटायर सैनिक सहित 3 घायल, दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उज्जैन। एमआर-5 स्थित होटल नक्षत्र में बीती रात दो पक्षों के बीच कमरा दिखाने की बात को लेकर मारपीट हुई जिसमें रिटायर सैनिक सहित 3 लोग घायल हुए। चिमनगंज थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। भोपाल निवासी 47 वर्षीय गिरधारी सिंह पिता बालचंद चौहान ने बताया कि उसका कजीन भाई मनोहर पिता इंदर सिंह चौहान तिरूपति एवेन्यू में रहता है।

उसने 16 फरवरी को बर्थडे पार्टी के लिए एमआर-5 स्थित होटल नक्षत्र बुक की थी। बुधवार देर रात गिरधारी सिंह, मनोहर सिंह और मोहब्बत सिंह होटल में कमरे देखने गए। यहां पोंछा लग रहा था। कर्मचारी ने पोंछे से गुजरने पर आपत्ति ली तो विवाद हो गया। गिरधारी सिंह ने बताया कि मैं सेना से सिपाही के पद से रिटायर हूं।

View this post on Instagram

A post shared by AKSHAR VISHWA UJJAIN (@aksharvishwaujjain)

विवाद होते देख बीच बचाव का प्रयास किया। इसी दौरान 15 से अधिक कर्मचारी एकत्रित हो गए और लट्ठ से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में गिरधारी का पैर टूट गया। मनोहर को भी चोंटे आई। सूचना मिलने पर चिमनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मनोहर को पकड़कर थाने ले आई।

पुलिस ने नहीं दिखाए फुटेज

घायल गिरधारी ने बताया कि होटल कर्मचारियों द्वारा मारपीट की गई थी। पुलिस को सचाई देखने के लिए कैमरों के फुटेज चैक करने को कहा लेकिन पुलिस ने बात नहीं सुनी। पुलिस ने बताया कि मनोहर सिंह पिता इंदर सिंह की रिपोर्ट पर नक्षत्र होटल के अशोक शर्मा, बंटी चौहान, अंकित मालवीय, हर्ष देवधरे के खिलाफ केस दर्ज किया है वहीं गायत्री नगर निवासी अशोक पिता बद्रीलाल शर्मा की रिपोर्ट पर मनोहर, मेहरबान, गिरधारी, राजेश राठौर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

सैनिक बोर्ड को दी सूचना

्गिरधारी सिंह ने बताया कि मारपीट में घायल होने के दो घंटे बाद तक होटल में पड़ा रहा। कर्मचारियों ने आई कार्ड व पर्स भी छीन लिया। सैनिक बोर्ड को सूचना दी तो दो जवान यहां आए। उनके हस्तक्षेप के बाद एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Related Articles

close