ई-रिक्शा की बैटरी चुराने वाली गैंग का सुराग नहीं

By AV News

पांच से अधिक थाना क्षेत्रों में बदमाश दे चुके वारदातों को अंजाम

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। घर के बाहर खड़ी ई रिक्शा रात के अंधेरे में चुराकर सुनसान इलाके में ले जाने के बाद चोरों द्वारा उसमें लगी बैटरी आदि सामान चोरी किया जा रहा है। इस तरह की आधा दर्जन से अधिक वारदातें पांच थाना क्षेत्रों में हो चुकी हैं लेकिन पुलिस अब तक चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है।

शनिवार-रविवार की रात करीब 12 बजे अतिरिक्त विश्वबैंक कॉलोनी में रहने वाले बबलू पिता रामसुंदर सिकरवार की ई रिक्शा क्रमांक एमपी 13 आरए 1905 घर के बाहर खड़ी थी। उसे अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए। सुबह बबलू नींद से जागा तो ई रिक्शा नहीं दिखी। उसने आसपास तलाश शुरू की तो पता चला कि उसकी ई रिक्शा पीलियाखाल मार्ग पर लावारिस खड़ी है। बबलू वहां पहुंचा और अपना वाहन चैक किया जिसमें बैटरी नहीं थी। वह अपनी ई रिक्शा को धक्का लगाकर घर लाया और चिमनगंज थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया।

कार से आए बदमाश सीसीटीवी में दिखे
बबलू ने घर के बाहर अपनी ई रिक्शा नहीं मिलने पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए जिनमें एक कार में 3-4 बदमाश दिखे उनमें से एक व्यक्ति ने कार से उतरकर ई रिक्शा चोरी की। इसी आधार पर बबलू पीलियाखाल तक अपनी रिक्शा तलाशते हुए पहुंचा था। बबलू का कहना है कि वह चंद्रप्रकाश शर्मा के नाम से रजिस्टर्ड ई रिक्शा किराए पर चलाता है। उसने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपे हैं।

कार में बैठकर चोरी करने वाली गैंग की तलाश
पिछले डेढ़ माह में सिर्फ चिमनगंज ही नहीं बल्कि नीलगंगा, महाकाल, पंवासा, चिंतामन थाना क्षेत्र में भी कार में बैठकर ई रिक्शा चुराने वाली गैेंग द्वारा वारदातें की गई हैं। उक्त गैंग के लोग ई रिक्शा चोरी करने के बाद उसमें लगी बैटरी व चार्जर ही चोरी करते हैं। सभी थानों की पुलिस के पास चोरों के सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध हैं उसके बाद भी आज तक चोर गिरोह पुलिस गिरफ्त में नहीं आया है।

Share This Article