Advertisement

सनी देओल Jaat मूवी पहले ही दिन मचाया तहलका हुआ इतना कलेक्शन देखे Jaat movie Collection

सनी देओल Jaat मूवी पहले ही दिन मचाया तहलका हुआ इतना कलेक्शन देखे Jaat movie Collection Deol Starrer Jaat Day 1 Collection: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है। अमर उजाला ने एक्सपर्ट्स से जानी इसकी बड़ी वजह

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

Also read प्रधानमंत्री आवास योजना के Online आवेदन शुरु इस प्रकार करे आवेदन

सनी देओल Jaat मूवी पहले ही दिन मचाया तहलका हुआ इतना कलेक्शन देखे Jaat movie Collection

10 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘जाट’ ने ओपनिंग डे पर करीब 10 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। यह उम्मीद के मुताबिक बेहद कम है। इसके बावजूद भी यह सनी के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है। बता दें कि सनी की पिछली रिलीज यानी ‘गदर 2’ ने ओपनिंग डे पर 40.10 करोड़ रुपए कमाए थे।

Advertisement

अगस्त 2023 में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी बवाल मचाया था। इस फिल्म ने देशभर में 525 करोड़ और दुनियाभर में 686 करोड़ रुपए कमाए थे। अब ठीक 20 महीने बाद सनी देओल फिल्म ‘जाट’ के साथ बड़े परदे पर लौटे हैं। हालांकि, पहले दिन सनी देओल का जादू बॉक्स ऑफिस पर उतना नहीं चमका जितनी एक्सपर्ट्स को उम्मीद थी पर फिल्म ने उतना खराब परफॉर्म भी नहीं किया।

फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन पर बात करते हुए तरण आदर्श ने कहा- ‘इंडस्ट्री वालों का तो कहना था कि 6 से 7 करोड़ की ही ओपनिंग मिलेगी पर उम्मीद है कि फिल्म डबल डिजिट में ही ओपनिंग करेगी। बहरहाल, उम्मीद इससे भी बेहतर की थी पर चूंकि फिल्म की एडवांस बुकिंग ही एक दिन पहले शुरू हुई तो उससे काफी असर पड़ा। यह मास फिल्म है यूपी हो, बिहार हो या राजस्थान हो.. सभी जगह परफॉर्म करेगी। शुक्रवार वर्किंग डे है तो जहां तक है इसके कलेक्शन में ड्रॉप आएगा। बाकी शनिवार-रविवार बेहतर परफॉर्म कर सकती है।

Advertisement

आने वाले दिनों में बेहतर होगी कमाई

वहीं इस बारे में बात करते हुए ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने कहा, ‘फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से थोड़ा सा कम परफॉर्म किया है। हमें इससे ज्यादा बेहतर ओपनिंग की उम्मीद थी पर फिल्म का प्रमोशन थोड़ा धीमा रहा। हालांकि, आने वाले तीन दिनों में इसकी कमाई बेहतर होगी। यह एक डीसेंट वीकेंड कलेक्शन निकाल लेगी

जाट’ बनी सनी की सेकेंड बेस्ट ओपनर

फिल्म ‘जाट’ सनी देओल के करियर की दूसरे सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। इस मामले में ‘गदर 2’ पहले नंबर पर है, जिसने पहले दिन 40.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

Also read – मात्र इतनी सस्ती कीमत मे खरीदे Best Branded Smartwach

ओपनिंड डे कलेक्शन के मामले में सनी देओल की टॉप 5 फिल्में

फिल्मकलेक्शन
गदर 240.10 करोड़ रुपये
जाट10 करोड़ रुपये
यमला पगला दीवाना7.95 करोड़ रुपये
यमला पगला दीवाना2 7.5 करोड़ रुपये
घायल वन्स अगेन7.20 करोड़ रुपय

 

 

बॉक्स ऑफिस का हिसाब-किताब

मीडिया रिपोर्ट्स में ‘जाट’ का बजट करीब 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। लागत के हिसाब से देखें तो पहले दिन ‘जाट’ ने औसत प्रदर्शन किया है। बॉक्स ऑफिस के गणित के हिसाब से कोई फिल्म अगर पहले दिन अपने बजट का 10 फीसदी कमाती है तो वह औसत है। 20 फीसदी कमाती है तो वह अच्छी मानी जाती है। उससे अधिक कमाई पर फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के आसार होते हैं।

Related Articles