Advertisement

72kmpl के तूफानी माइलेज के साथ मार्केट में New फीचर्स से लोड Bajaj Platina 100 बाइक सस्ते में हुई Launch

Bajaj Platina 100 बाइक इंजन डिटेल्स

72kmpl के तूफानी माइलेज के साथ मार्केट में New फीचर्स से लोड Bajaj Platina 100 बाइक सस्ते में हुई Launch Bajaj Platina 100 का बेस मॉडल 61650 रुपये में एक्स शोरूम में मिलता है। बाइक का टॉप मॉडल 90133 रुपये ऑन रोड पर मिल रहा है। बाइक में राइडर की सेफ्टी के लिए ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। Bajaj की इस बाइक में चार कलर ऑप्शन Black & Red, Black & Silver, Black & Gold, और Black & Blue अवेलेबल हैं। इस पावरफुल बाइक में 102 cc का हाई पावर इंजन मिलता है। ये धाकड़ इंजन सड़क पर 7.9 PS की पावर और 8.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जैसा कि बजाज प्लेटिना 100 के ओनर्स ने बताया है, प्लेटिना 100 का रियल माइलेज 72 किमी/लीटर है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

Bajaj Platina 100 बाइक फीचर्स डिटेल्स

Bajaj Platina 100 में ओडोमीटर रीडिंग, अलॉय व्हील और हैलोजन हेडलाइट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। बाइक में आरामदायक सफर के लिए सिंगल पीस सीट दी गई है। ये बाइक एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट (डीआरएल) के साथ आती है। इसमें बड़ी हेडलाइट और आरामदायक हैंडलबार मिलता है। ये सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन बाइक है। जो लॉन्ग रूट पर जल्दी से ओवरहीट नहीं होती।

इसे भी जाने :-98CC इंजन के साथ 585km तक चलेंगी एक बार फूल टंकी भरने पर Honda Shine 100 बाइक, जाने पूरी डिटेल्स

Advertisement

72kmpl के तूफानी माइलेज के साथ मार्केट में New फीचर्स से लोड Bajaj Platina 100 बाइक सस्ते में हुई Launch

Bajaj Platina 100 बाइक कीमत डिटेल्स

बजाज प्लेटीना 100 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 68 हजार रुपये है. वहीं बाजार में यह बाइक होंडा साइन (Honda Shine), टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sports) और हीरो स्पलेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) जैसी बाइक्स को सीधी टक्कर देती है. वहीं यह देश की बेहतरीन माइलेज बाइक्स में से एक है.

Bajaj Platina 100 बाइक डाउनपेमेंट

बजाज प्लेटीना 100 की एक्स शोरूम कीमत 68685 रुपये है. वहीं आरटीओ और टैक्स जोड़कर ऑनरोड कीमत बढ़कर 82394 रुपये हो जाती है. ऐसे में अगर अब आप 10 हजार रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं तो बैंक से आपको 72394 रुपये का लोन मिल जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़े :-4,127 रूपये में घर लाये एक 50kmpl तूफानी माइलेज वाली Honda SP 160 बाइक

Related Articles