जज का ढाबे से मोबाइल चोरी कर यूपीआई से 1 लाख रु. उड़ाए

By AV NEWS

परिवार के साथ महाकाल दर्शन कर लौटते समय ढाबे पर रुके थे खाना खाने

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के सिविल जज अपने परिवार के साथ कार से उज्जैन दर्शन करने आए। लौटते समय उन्होंने नरवर स्थित ढाबे पर खाना खाया। अपने मोबाइल से पेमेंट भी किया। उसके बाद मोबाइल चोरी गया। उसी मोबाइल से किसी व्यक्ति ने यूपीआई से 1 लाख से अधिक रुपए उड़ा दिए। नरवर थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।
टीआई बल्लू मंडलोई ने बताया कि पुसद जिला यवतमाल महाराष्ट्र में रहने वाले सिविल जज एवं लेवल अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नाइक सखाराम राव अपने परिवार के साथ कार से उज्जैन दर्शन करने आए थे। 2 अप्रैल को वह देवदर्शन के बाद लौट रहे थे। उन्होंने रात करीब 10.30 बजे नरवर स्थित देवश्री ढाबा होटल में परिवार के साथ खाना खाया और मोबाइल से पेमेंट भी किया। रात 11 बजे वह लोग कार से आगे के लिए रवाना हुए। रास्ते में उन्हें पता चला कि मोबाइल नहीं है तो वह रिटर्न ढाबे पर आए।

स्वयं ने फुटेज चैक कराए

सखाराम नारायण राव अपनी कार से वापस देवश्री ढाबा पर पहुंचे। उन्होंने ढाबा संचालक को बताया कि मोबाइल चोरी हो गया है। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए लेकिन उसमें कोई भी व्यक्ति मोबाइल चोरी करते नजर नहीं आया तो वह चले गए।

यवतमाल में दर्ज करवाई रिपोर्ट

मोबाइल चेारी होने की घटना को जज सखाराम नारायण राव ने गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन उन्हें जब पता चला कि बैंक खाते से एक लाख रुपए से अधिक कम हो गए हैं तो उन्होंने यवतमाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उनका मोबाइल चोरी करने के बाद यूपीआई से उनके बैंक खाते से 1 लाख रुपए से अधिक अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए हैं।

साइबर सेल की मदद से करेंगे जांच

टीआई बल्लू मंडलोई ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस से केस डायरी मिली है। मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। सखाराम नारायण राव के एंड्रॉयड मोबाइल में पेटर्न लॉक था। गूगल पे पर ट्रांजेक्शन के दौरान पासवर्ड भी होता है। मोबाइल चोर ने उनका मोबाइल लॉक कैसे खोला और पसवर्ड भी चोरी कर एक लाख से अधिक अपने खाते में डाल लिए। इसकी जांच के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *