अक्षरविश्व न्यूजउज्जैन। विशुद्धसागर महाराज का पट्टाचार्य महोत्सव 27 अप्रैल से 2 मई तक इंदौर के सुमति धाम, गोधा एस्टेट में आयोजित होगा। इस आयोजन में जहां एक साथ 400 संत शामिल होंगे, वहीं इस महोत्सव के लिए उज्जैन सहित देश-विदेश से लाखों की संख्या में समाजबंधुओं के भाग लेने की संभावना है। यह जानकारी अनिल गंगवाल, प्रदीप झांझरी ने दी। विशुद्धसागर महाराज का मंगल प्रवेश 27 अप्रैल को सुबह 6 बजे जुलूस के रूप में महावीर बाग से प्रारंभ होकर सुमतिधाम पहुंचेगा।
30 अप्रैल को जुलूस प्रात: 6.30 बजे से सुमतिधाम मंदिर से देशना मंडप जाएगा, जहां प्रात: 7 बजे लगभग 350 पिच्छीचारी संतों के बीच पद्मचार्य पद प्रतिष्ठा संस्कार महोत्सव होगा। प्रतिदिन आचार्यश्री विशुद्धसागर महाराज के प्रवचन होंगे। पट्टाचार्य महोत्सव में प्रतिदिन नूतन आयोजन देखने को मिलेंगे। 2 मई 2025 को गणाचार्य विरागसागर महाराज के 62वें जन्म जयंती समारोह के अवसर पर गुणानुवाद सभा होगी। 27 अप्रैल को दोपहर में जल बिंदु महाकाव्य पर राष्ट्रीय विद्वत संगोष्ठी होगी।