Advertisement

70kmpl माइलेज के साथ New Update फीचर्स के साथ मार्केट में Launch हुई HF Deluxe बाइक

70kmpl माइलेज के साथ New Update फीचर्स के साथ मार्केट में Launch हुई HF Deluxe बाइक हीरो मोटोकोर्प ने शुभ मुहूर्त ऑफर के तहत, अगर आप Hero HF Deluxe बाइक इस महीने खरीदते हैं तो आपको 5500 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिलेगा इसके अलग इस बाइक पर 1999 रुपये की कम से कम EMI का भी ऑप्शन दिया जा रहा है । इतना ही नहीं बाइक पर 5000 रुपये तक का भी कैशबेक भी मिलेगा। इन सभी ऑफर को पूरी जानकारी के लिए हीरो मोटोकॉर्प शो-रूम स सम्पर्क कर सकते हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

HF Deluxe बाइक इंजन डिटेल्स

इंजन की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी वाला HF Deluxe में 97.2cc का इंजन दिया है । यह इंजन 8.36 PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सिटी और हाईवे पर यह बाइक काफी अच्छा चलती है । लेकिन छोटा इंजन होने के कारण इंजन गर्म हो जाता है । इसलिए लम्बी पर जाते समय बीच-बीच में ब्रेक लेना भी जरूरी है। इस बाइक में मेटल ग्रैब रेल, ब्लैक थीम पर बेस्ड एग्जॉस्ट, क्रैश गार्ड, एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Also read :-मार्केट में New एडिसन लुक के साथ एक्स्ट्रा Update फीचर्स के साथ पेश हुई Rajdoot बाइक अपने दमदार माइलेज के साथ

Advertisement

HF Deluxe बाइक डिजाइन डिटेल्स

एचएफ डीलक्स 1965 मिमी लंबी, 720 मिमी चौड़ी और 1045 मिमी ऊंची है. इसका व्हीलबेस 1,235mm है. सीट की ऊंचाई 805 मिमी है. 165 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ, एचएफ डीलक्स विभिन्न प्रकार के इलाकों में इस्तेमाल की जा सकती है

70kmpl माइलेज के साथ New Update फीचर्स के साथ मार्केट में Launch हुई HF Deluxe बाइक

HF Deluxe बाइक माइलेज डिटेल्स

हीरो एचएफ डीलक्स एंट्री लेवल मोटरसाइकल है, जिसके कुल 4 वेरिएंट हैं और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 59,998 रुपये से लेकर 69,018 रुपये तक है। इस बाइक में 97.2 सीसी का इंजन लगा है, जो कि 8.02 पीएस की मैक्सिमम पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। हीरो एचएफ डीलक्स 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और इसकी माइलेज 70 kmpl तक की है।

Advertisement

HF Deluxe बाइक कीमत डिटेल्स

आप अगर हीरो एचएफ डीलक्स के किक स्टार्ट ड्रम अलॉय व्हील की एक्स शोरूम प्राइस 61,870 रुपये और ऑन-रोड प्राइस 73,630 रुपये है। आप अगर एचएफ डीलक्स के इस वेरिएंट को 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट करने के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 63,630 रुपये लोन मिलेगा। आप अगर 3 साल तक के लिए लोन कराते हैं और ब्याज दर 9 फीसदी है तो फिर अगले 3 तक के लिए हर महीने आपको 2,023 रुपये किस्त देना होगा। इस वेरिएंट पर ग्राहकों को 9200 रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएगा।

Related Articles