इंदौर जा रही रॉयल बस ऑटो को घसीटती ले गई, दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। इंदौर की ओर जा रही बस ने ओवर टेक के चक्कर में त्रिवेणी पुल पर एक ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के कारण इंदौर रोड पर 5 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया, वहीं एंबुलेंस को घटनास्थल तक पहुंचने में मशक्कत करना पड़ी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नानाखेड़ा थाना एसआई सुरेश ने बताया कि उज्जैन से इंदौर की तरफ जा रही है रॉयल बस क्रमांक जीजे02डब्ल्यू1032 का चालक लापरवाहीपूर्वक रांग साइड से तेज रफ्तार में ओवरटेक करते हुए जा रहा था तभी सामने से आ रही एक ऑटो एमपी 13 आर 2839 को टक्कर मार दी।

त्रिवेणी ब्रिज पर हुई भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस चालक ऑटो को 5 मीटर तक घसीट कर ले गया। ऑटो में बैठे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी रमेश ने बताया कि दुर्घटना होने पर बस में बैठी सवारी घबरा गई और वहां से दूसरी बस में बैठकर निकल गई। मौका देख कर रॉयल बस का चालक भी भाग गया। इस वजह से पुल पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर बस चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

इंदौर रोड पर 5 किमी लगा लंबा जाम:

इंदौर रोड पर सिक्स लेन का काम चल रहा है वहीं त्रिवेणी ब्रिज का एक हिस्सा चालू है ब्रिज पर एक्सीडेंट होने से दुर्घटनाग्रस्त वाहन सडक़ पर खड़े थे वहीं आटो में सवार दोनो युवकों के शव भी सडक़ पर पड़े थे। नतीजतन इंदौर रोड पर 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया अवागमन करने वाले लोग 1 घंटे तक जाम में फंसे रहे वंही स्कूल बसें भी जाम में फंसी रही।

45 मिनट तक सडक़ पर पड़े रहे शव

नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि प्रशांति धाम पॉइंट लगा है तभी कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि त्रिवेणी ब्रिज पर एक्सीडेंट हुआ है। किसी बस ने ऑटो टक्कर मारी है। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर एंबुलेस को सूचना दी। दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को राहगीरों की मदद से पुलिस ने आटो और बस को साइड में करवाया जिसके बाद जाम खुला।

वहीं एंबुलेस चालक का कहना है कि 45 मिनट जाम लगा होने के कारण एंबुलेस को घटनास्थल पर पहुंचने में देरी हो गई। 45 मिनट तक शव सडक़ पर पड़े रहे। दोनों शवों को चरक अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया है। अभी दोनों की शिनाख्त नहीं हुई है। इतना पता चला कि मरने वालों में एक ऑटो चालक भी है।

Related Articles

close