सिंहस्थ के लिए 39 करोड़ रुपए से मुरलीपुरा में बनेगा सर्किट हाउस

पीआईयू को प्रोजेक्ट सौंपा, टेंडर भी जारी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। सिंहस्थ 2028 के लिए सरकार ने सर्किट हाउस और रेस्ट हाउस बनाने की तैयारी शुरू कर दी है, जिससे अधिकारियों सहित वीआईपी के लिए ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। मुरलीपुरा (मुल्लापुरा) में 39 करोड़ रुपए से नया सर्किट हाउस बनाने की योजना धरातल पर शुरू हो गई है।
अभी देवास रोड पर सर्किट हाउस है। पीडब्ल्यूडी ने इस बार बडऩगर रोड पर भी सर्किट हाउस बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। 39.26 करोड़ रु. का टेंडर पीडब्ल्यूडी की पीआईयू (परियोजना क्रियान्वयन इकाई) ने जारी कर दिया है। इसी माह टेंडर खुलने की संभावना है। ठेकेदार एजेंसी तय करने के बाद बारिश बाद निर्माण शुरू किया जा सकेगा।
इसमें करीब 40 छोटे बड़े और वीआईपी रूम बनाने की योजना है। नया सर्किट हाउस बनने से देवास रोड के सर्किट हाउस पर दबाव कम हो सकेगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जरूरी जमीन के लिए तहसीलदार के यहां आवेदन की प्रक्रिया भी की जा चुकी है। वर्तमान में देवास रोड स्थित सर्किट हाउस पर वीआईपी सहित अधिकारियों के आने से रूम की मारामारी की नौबत बन जाती है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार पड़ाव स्थलों नलवा, घटिया आदि स्थानों पर छह रेस्ट हाउस बनाने की भी तैयारी चल रही।