दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

उज्जैन। नजदीकी गांव कराडिय़ा में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार तराना निवासीे दो युवक आलोट में जोगनी माता मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे तभी कराडिय़ा में किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस के अनुसार माखन पिता बग्दीराम मालवीय उम्र 23 साल, कालूराम पिता गंगाराम नवरंग दोनों अपनी बाइक से आलोट स्थित अपने रिश्तेदार से मिलने गए थे। आलोट की जोगनी माता मंदिर से दर्शन कर शुक्रवार की शाम उज्जैन लौट रहे थे तभी ग्राम कराडिय़ा में किसी अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें बुरी तरह टक्कर मार दी।
पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात कार चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। तराना विधायक महेश परमार जिला अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम कक्ष के सामने मौजूद मृतक के परिजन से मिले। परिजन को ढांढस बंधाया और कहा कि अज्ञात कार चालक की तलाश की जाएगी। पुलिस प्रशासन से कहा गया जाएगा कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसका पता लगाया जाए।