शाजापुर के होमगार्ड को ब्लैकमेल कर रही थी उज्जैन की महिला, पकड़ी गई

इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी दोस्ती, होमगार्ड से 10 लाख और आईफोन ऐंठे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर की एक महिला होमगार्ड के जवान को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार हुई है। महिला ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद शाजापुर के होमगार्ड के जवान को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करना शुरू किया। महिला अब तक उससे करीब 10 लाख रुपए और एक महंगा आईफोन-15 ऐंठ चुकी है। होमगार्ड की शिकायत पर शाजापुर कोतवाली पुलिस ने महिला को उज्जैन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
फरियादी अरविंद शर्मा वर्ष 2006 से शाजापुर में होमगार्ड के रूप में कार्यरत हैं, मार्च 2023 में इंस्टाग्राम के माध्यम से सपना नामक महिला से संपर्क में आए। सपना शाजपुर की रहने वाली है और उज्जैन मेें उसका ससुराल है। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और रिश्ता प्रेम में बदल गया। अप्रैल 2023 में महिला ने पहली बार एक हजार रुपए मांगे, तो अरविंद ने ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद महिला नियमित अंतराल पर विभिन्न खातों में पैसे मंगवाती रही।
10 साल का बेटा भी है महिला का
कुछ समय बाद अरविंद को पता चला कि महिला शादीशुदा है और उसका 9-10 वर्ष का बेटा भी है। पूछने पर उसने झूठ बोलकर बच्चे को अपनी बहन का बेटा बताया। बाद में महिला ने आईफोन-15 की मांग की। इनकार करने पर उसने फोटो और निजी बातचीत वायरल करने की धमकी दी। डर के कारण अरविंद ने 65 हजार रुपए का आईफोन फाइनेंस कराकर उसे दे दिया। इसके बावजूद ब्लैकमेलिंग का सिलसिला जारी रहा।
5 लाख मांगे, नहीं देने पर दुष्कर्म में फंसाने की धमकी
10 साल का बेटा भी है महिला का
25 मार्च को महिला ने फिर 5 लाख रुपए की मांग करते हुए धमकी दी कि यदि पैसे नहीं मिले तो वह दुष्कर्म का आरोप लगा देगी या आत्महत्या कर लेगी। इससे तंग आकर अरविंद शर्मा ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। जांच में पता चला कि महिला का अपने पति से तलाक का मामला उज्जैन कोर्ट में चल रहा है, और वह उज्जैन में रह रही है। कोतवाली पुलिस ने उसे उज्जैन से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
Also Read:- 998CC इंजन के साथ अगले मंथ होगी launch 37KM/L माइलेज और धांसू फीचर्स वाली Maruti WagonR की जबरदस्त कार