चारा काट रही महिला पर दरांते और पत्थर से जानलेवा हमला, सिर पर 12 घाव, हाथ भी कटा

जिससे खेत लीज पर लिया उसी के बेटे ने किया हमला घायल महिला चरक में भर्ती
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कोलूखेड़ी में चारा काट रही महिला पर शराब के नशे में एक शख्स ने पहले पत्थर और फिर दरांते से हमला कर दिया। महिला के सिर पर 12 घाव हैं और उसका हाथ भी कट गया। परिजनों ने उसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाया है।
घायल का नाम शकूबाई पति मुकेश केवट (40) निवासी कोलूखेड़ी है। परिजनों ने बताया कि उन्होंने गांव में ही रहने वाले आत्माराम माली से खेती करने के लिए 40 हजार रुपए में २ बीघा जमीन एक साल के लिए तीन महीने पहले लीज पर ली है। गुरुवार शाम को शकूबाई खेत पर चारा काट रही थी तभी शराब के नशे में आत्माराम माली का पुत्र जितेंद्र वहां पहुंचा और पत्थर उठाकर शकूबाई के सिर पर दे मारा जिससे वह गिर गई।
इसके बाद भी जितेंद्र नहीं रुका, उसने घास काटने के लिए पड़े दरांते से उसके सिर पर एक के बाद एक 12 वार किए, इस दौरान खुद को बचाने में शकूबाई का हाथ भी कट गया। इसके बाद जितेंद्र भाग निकला। जिस वक्त यह घटना हुई खेत पर शकूबाई के अलावा उसके परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। कुछ देर बाद उसका 17 वर्षीय बेटा राजेश खेत पर पहुंचा और मां को खून से लथपथ देखा तो घरवालों को जानकारी दी। परिजन उसे तत्काल चरक अस्पताल लेकर आए। मामले में परिजनों ने भैरवगढ़ थाने में शिकायत की है जिसके बाद पुलिस ने ही रात में घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया।