Advertisement

निनौरा टोलनाके पर कर्मचारी को पीटा, बैरियर भी तोड़ा

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बुधवार की रात को इंदौर रोड पर निनौरा टोल नाके पर कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना हुई है। घटना का एक वीडियो गुरुवार सुबह सामने आया है। हालांकि गुरुवार सुबह तक किसी भी पक्ष ने पुलिस को शिकायत नहीं की है।
वीडियो के मुताबिक घटना रात 10.40 बजे की है। इंदौर से आ रही कार के टोल नाके से बाहर निकलते ही पीछे आ रही दूसरी कार ने भी तेजी से टोल नाका पार करने की कोशिश की। लेकिन इसी बीच स्वचलित बैरियर नीचे गिरा और दूसरी कार के छत से टकराया। घटना के बाद कार में बैठे दो-तीन युवक टोल पर आए और कर्मचारी से मारपीट करते हुए बैरियर भी तोड़ दिया। सीसीटीवी कैमरे में मारपीट करने वाले युवाओं की कार का नंबर एमपी 13सीडी, 7082 दर्ज हुआ है। गुरुवार सुबह को घटना का वीडियो जारी हुआ है लेकिन किसी भी पक्ष ने पुलिस मेें शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

नशे में पति ने पत्नी को ईंट मारी

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बीती रात नशे में घर आए पति ने पत्नी को कहासुनी के दौरान ईंट मार दी जिससे वह घायल हो गई। उसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाया है।
घायल का नाम सुनीता पति वागू डामर है। वह मूलत: थांदला के ग्राम ब्राह्मण्या की रहने वाली है और इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम गुलाबखेड़ी में पति के साथ भेरूसिंह के खेत पर मजदूरी करती है। दोनों वहीं रहते हैं। सुनीता ने बताया कि बुधवार रात पति वागू नशे में घर आया और विवाद करते हुए उसके सिर पर ईंट दे मारी जिससे वह घायल हो गई। सुनीता को भेरूसिंह ने ही चरक अस्पताल में भर्ती करवाया।

Advertisement

नाबालिग से मारपीट
उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में कालियादेह महल के पास 5-7 अज्ञात आरोपियों ने आगर नाका स्थित मंगलनगर में रहने वाले 17 वर्षीय नीरज पिता प्रकाश सिलौदिया के साथ मारपीट की। घटना 5 अगस्त की है। बुधवार को भैरवगढ़ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।

राजीनामे की बात को लेकर तलवार और चाकू से अधेड़ पर किया हमला

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नरवर थाना क्षेत्र में राजीनामे की बात को लेकर पांच लोगों ने एक युवक पर चाकू और तलवार से हमला कर दिया। चरक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
घायल का नाम जावेदउद्दीन पिता आलम पटेल (40) निवासी गावड़ी, नरवर है। उसने बताया कि नौगांवा के रहने वाले अज्जू, दौलत, हैदर, शाकिब, सादिक बुधवार रात करीब 10 बजे उसके घर आए थे और उन्होंने राजीनामे की बात को लेकर तलवार और चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसके हाथ पर चोट आई है। उसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Related Articles