होटल कर्मचारी फांसी के फंदे पर झूला

उज्जैन। सतयुग होटल के कर्मचारी ने गुरुवार को फांसी लगा ली। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। खाराकुआं पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त किया है। मृतक का नाम धु्रव पिता संतोष वर्मा (21) निवासी महूगंज, रीवा है। जीजा दीपक ने बताया वह दो-तीन साल से गुदरी चौराहा स्थित होटल सतयुग में रूम सर्विस का काम करता था और पहले उनके साथ ही रहता था। कुछ समय से वह होटल के पास ही किराए से रहने लगा था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गुरुवार शाम को करीब 4.30 बजे होटल से फोन आया कि धु्रव ने स्टॉफ रूम में फांसी लगा ली। उसे तत्काल चरक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के जीजा दीपक भी सतयुग होटल में फ्रंट ऑफिस मैनेजर हैं। बताया जा रहा है धु्रव किसी युवती से बात करता था जो रीवा की ही रहने वाली है। उसके सामने ही धु्रव ने लाइव आकर फांसी लगाई। युवती ने ही होटल स्टॉफ को कॉल कर बताया था धु्रव फांसी लगा रहा है। होटल संचालक कमलेश लालवानी ने भी कहा कि धु्रव के प्रेम प्रसंग की बात पता चली है। इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं है।
कैफे संचालक को पीटा
उज्जैन। ताजपुर निवासी कैफे संचालक के साथ चार बदमाशों ने मारपीट की। उन्होंने पंवासा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। चरक अस्पताल में भर्ती घायल विजय पिता प्रकाश सोलंकी (२९) ने बताया आश्रय होटल के पास उसका कैफे है। बहन मनीषा का एक्सीडेंट होने पर वह उसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाकर घर जा रहा था। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात १.३० बजे पाटपाला पेट्रोल पंप के समीप एक बाइक पर आए चार बदमाशों ने उसे घेर लिया। मारपीट से बचने के लिए विजय ने बदमाशों को सोने की चेन, पर्स और ७ हजार रुपए दे दिए लेकिन वह मोबाइल भी मांग रहे थे। उसने मना किया तो बदमाशों ने लट्ठ से सिर फोड़ दिया और भाग निकले।
जमीन के रुपए को लेकर पीटा
उज्जैन। जमीन के रुपए को लेकर भाई ने भाई के साथ मारपीट की। जिसमें उसका सिर फूट गया और पैर फ्रैक्चर हो गया। घायल का नाम श्रवण पिता भुवान निवासी बड़ला, नागदा है। वह मिस्त्री का काम करता है। उसने बताया कि उसके पिता ने कुछ माह पहले डेढ़ बीघा जमीन १४ लाख रुपए में बेची थी। इसमें से ५ लाख से ज्यादा रुपए बड़े भाई भंवर पिता भुवान को दिए थे लेकिन वह और रुपए मांग रहा था। इसी को लेकर विवाद करते हुए भंवर, मुकेश, विजय, विनोद, गायत्रीबाई और गंगाबाई ने पाइप और लट्ठ से जमकर मारपीट की। इसमें श्रवण का सिर फूट गया और पैर भी फ्रैक्चर हो गया। परिजन उसे लेकर नागदा के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से गुरुवार को उसे लेकर चरक अस्पताल पहुंचे।









