क्राउड मैनेजमेंट के लिए उज्जैन, इंदौर और देवास का ट्रैफिक सॉल्यूशन प्लान बनाएंगे

सिंहस्थ में ये तीनों शहर लोगों की आवाजाही का केंद्र होंगे, सिंहस्थ में उमड़ेंगे श्रद्धालु
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन।सिंहस्थ 2028 में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचेंगे। इंदौर और देवास में भी श्रद्धालुओं का आना-जाना होगा। इस दौरान ट्रैफिक सुचारु चलता रहे, इसके लिए इंदौर, उज्जैन और देवास का ट्रैफिक सॉल्यूशन प्लान तैयार होगा। प्रशासन सिंहस्थ के लिए पहले से काम कर रही ट्रैफिक एक्सपर्ट कंपनी से ट्रैफिक सॉल्यूशन प्लान बनवाएगा। यह कंपनी फिलहाल सिंहस्थ 2028 के लिए उज्जैन के ट्रैफिक पर काम कर रही है। यह काम सिंहस्थ की दृष्टि से तो होगा ही, इंदौर के कुछ प्रमुख क्षेत्रों के लिए रियल टाइम डेटा जुटाकर अलग से भी रिपोर्ट तैयार हो जाएगी।
मेडुला सॉफ्टवेयर्स के शांतनु शर्मा ने बताया सिंहस्थ को लेकर कंपनी क्राउड मैनेजमेंट पर काम करेगी। हमने प्रयागराज में देखा है। वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु और वाहन पहुंचे थे। इनके नियंत्रण के लिए अब लेटेस्ट टूल आ गए हैं। हम इसे मप्र में सिंहस्थ के दौरान उपयोग करेंगे। किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए क्या क्या तकनीक उपयोग आ सकती है, उनके लिए हमारी तैयारी जारी है।
नई तकनीक, जो ट्रैफिक कंट्रोल में कारगर होगी
एआई बेस्ड सिस्टम: कैमरों से फेस रिकग्निशन, अंडर वाटर ड्रोन, एंटी ड्रोन और क्राउड फ्लो मॉनिटरिंग सिस्टम काम आता है।
इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम: स्थानीय पुलिस व आईटी एक्सपर्ट चौबीस घंटे भीड़ पर मॉनिटरिंग रखते हैं।
मोबाइल एप व स्कैन सिस्टम: मल्टीफंक्शनल हेल्पलाइन से काम।
सेवन स्टेप सिक्योरिटी सर्कल: एक हिस्से में ज्यादा भीड़ होने पर दूसरे हिस्से में भीड़ को ट्रांसफर किया जाता है।
चैकपोस्ट : स्थानीय चैकपोस्ट, मिडिल चेक, सिटी पॉइंट, आईसोलेशन एरिया को चौकियों के माध्यम से कंट्रोल करते हैं।
सॉफ्टवेयर कंपनी से प्लान पर चर्चा चल रही
आईआईएम नागपुर के साथ काम कर रही मेडुला सॉफ्टवेयर ने यह काम पहले भी किया है। उज्जैन में कंपनी नियुक्त है। हमने इंदौर के ट्रैफिक को लेकर भी रियल टाइम डेटा पर आधारित ट्रैफिक सॉल्यूशन प्लान बनाने के लिए कहा है। स्टेक होल्डर के साथ कंपनी की मीटिंग करवाएंगे, ताकि हमारी परेशानियां स्पष्ट हो तो उनका सही सॉल्यूशन भी मिल सके।
आशीष सिंह, सिहंस्थ मेला अधिकारी









