कल से जिले में नजर आएगी 112 एफआरवी

डॉयल-100 भूल जाओ, 112 को अपनाओ… जिले में आए 35 हाईटैक वाहन
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पुलिस मदद के लिए अब डायल-100 भूल जाइए। नया नंबर 112 याद रखिए। इस नए हाईटेक नंबर से पुलिस के अलावा अन्य जरूरी इमरजेंसी हेल्प भी तुरंत मिलेगी। पुलिस मदद के लिए जिले में 112 के लिए नए 35 हाईटेक एफआरवी (फस्र्ट रिस्पांस व्हीकल) आ चुके हैं। प्रदेश में 15 अगस्त से नई सेवा प्रारंभ हो गई। उज्जैन जिले की सडक़ों पर गुरुवार से यह वाहन दौड़ते देखे जा सकते हैं। गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रुम से डायल-112 को पुलिस अधिकारी हरी झण्डी दिखाएंगे और जिले के थानों के लिए रवाना करेंगे।
देवास रोड स्थित पुलिस लाइन के एमटी शाखा में 112 योजना की नई एफआरवी आ चुकी है और जल्द ही इन्हें जरूरत के मान से सभी थानों को सौंपा जाएगा। संभावना है कि शहर के प्रमुख थानों को दो-दो नई गाडिय़ां मिल सकती हैं। आरआई रंजीत सिंह के मुताबिक नई गाडिय़ां आ चुकी हैं।
सरकार का दावा तुरंत मिलेगी मदद
आम तौर पर लोगों की शिकायतें होती हैं पुलिस देरी से मौके पर पहुंचती है। लंबे इंतजार के कारण लोग फोन करने से भी बचते थे। लेकिन सरकार का दावा है कि 112 पर कॉल करते ही अधिकतम 12 से 15 मिनट में एफआरवी मौके पर पहुंच जाएगी।
टेक्नोलॉजी से लेस है एफआरवी : 15 अगस्त को प्रदेश के 52 जिलों के लिए 1200 नई एफआरवी भोपाल से भेजी गई है। जिले में 35 वाहन आए हैं। ये गाडिय़ां आम पुलिस वाहन जैसी नहीं है, बल्कि स्कार्पियो-एन और बोलेरो नियो प्लस जैसे शानदार मॉडल दिए गए हैं। हर वाहन में जीपीएस, डिजिटल नेविगेशन, वायरलैस सेट और लाइव ट्रैकिंग सिस्टम लगा है। यानी अब पुलिस सिर्फ सायरन बजाकर नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी की ताकत लेकर दौड़ेगी।
हर वाहन पर कंट्रोल रूम से रहेगी नजर
एफआरवी पर कंट्रोल रूम से भी नजर होगी। कंट्रोल रूम से हर वाहन को लाइव ट्रैक किया जाएगा। कौन-सी गाड़ी किस इलाके में है, कितने मिनट में पहुंचेगी और रास्ते में कोई रुकावट है या नहीं सब कुछ कंट्रोल रूम पर स्क्रीन में देखा जा सकेगा।
पुलिसिंग तेज होगी तुरंत मदद मिलेगी
112 एफआरवी से पुलिसिंग तेज होगी। जरूरतमंद तक तुरंत मदद भेजने में सुविधा होगी। इससे लोगों का भरोसा भी पुलिस के प्रति बढ़ेगा। गुरुवार से यह वाहन जिले के थानों पर भेजे जाएंगे
प्रदीप शर्मा, एसपी









